बढ़ती हुई चोरी की घटना और चोरों के होसले बुलंद, युवा कांग्रेस एसपी को मामले से अवगत कराकर सोपेगे ज्ञापन

0 768
ad

बढ़ती हुई चोरी की घटना और चोरों के होसले बुलंद, युवा कांग्रेस एसपी को मामले से अवगत कराकर सोपेगे ज्ञापन

अलीराजपुर – नगर में बढ़ती चोरी के मामले को लेकर युवा कांग्रेस पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपकर मामले से अवगत कराकर कार्यवाही की मांग की जाएगी। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई ने बताया कि नगर में इन दोनों चोरों के हौसले बुलंद है और एक के बाद एक चोरी को अंजाम दे रहे हैं । गत रविवार रात्रि को पुलिस थाने से मात्र कुछ ही दूरी पर पुलिस कंट्रोल रूम से होकर टेलेंट पब्लिक स्कूल वाली गली, जो दाहोद नाका पर निकलती है उस गली में बोलेरो वाहन चोरी और एक किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया  चोरो ने किराना दुकान से कई सामग्री तथा कुछ नगदी रूपये लेकर रवाना हो गया  उक्त चोरी की घटना से नगरवासी भयभीत नज़र आ रहे है 

युवा कांग्रेस जल्द ही पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से एसपी महोदय को अवगत कराएगी 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां--कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।