दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार यातायात नियमों के प्रति चलाया जा रहा विशेष अभीयान।

0

दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार यातायात नियमों के प्रति चलाया जा रहा विशेष अभीयान।

अलीराजपुर के समस्त थानों के द्वारा आज विशेष रुप से यात्री वाहनों को चैक किया गया, जिसमें यातायात पुलिस अलीराजपुर के द्वारा बस स्टैण्ड पर मुहीम चलाकर यात्री बसों के समस्त दस्तावेंज चैक किये जैसे रजिस्ट्रेशन, परमीट, फिटनेस, बीमा, पीयुसी, लायसेंस आदि की सूक्ष्मता से जांच की गई साथ ही यात्री परिवहन की बसों को चैक किया गया और बस चालको को हिदायत दी गई की सभी चालक अपनी बसों मै फर्स्ट एड बाँक्स, फायर सिक्युरिटी किट, शिकायत / सुझाव पेटी ,आपातकालीन द्वार आवश्यक रुप से लगावे साथ अपने वाहन को सुरक्षित चलाने के लिये विशेष प्रयास कर वाहन की दशा सही बनाये रखे और सभी यात्री वाहन चालकों को हिदायत भी दी गई की अपने वाहन मे क्षमता से अधिक सवारीयों का परिवहन ना करें ना ही अपने वाहन को गति सीमा से अधिक चलाये, निर्धारित स्थान पर ही सवारी बैठाये / उतारे उक्त निर्देश यातायात थाना प्रभारी द्वारा बस स्टैण्ड जिला मुख्यालय अलीराजपुर पर मुहिम के तहत समस्त यात्री वाहन चालकों को दिये गये । 

साथ ही यातायात पुलिस अलीराजपुर द्वारा नाबालिक ट्रेक्टर वाहन चालकों और बिना लायसेंस ट्रेक्टर वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही कर प्रत्येक से 8000-8000 रुपये समन शुल्क वसुल किया गया वही 1 प्रकरण शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर न्यायालय पेश किया गया । यातायात प्रभारी सुबेदार अर्जुनसिंह वास्केल द्वारा बताया गया की इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।---शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।-भाबरा में जुम्मे की नमाज के बाद भाबरा मुस्लिम पंच ने पहलगाम आतंकी हमले ओर पाकिस्तान के खिलाफ प्रोटेस्ट किया।-ASI ने की का शव कुएं में तेरते मिला , हत्या हादसा या आत्महत्या ये जांच का विषय -एमजी रोड पर सोने के झुमके चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में।