जोबट अनाथालय संचालन के मामले में तीन आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेजा 

0 1,557
ad

जोबट अनाथालय संचालन के मामले में तीन आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेजा।

जोबट। नगर में अनाथालय छात्रावास के संचालन समिति जो की आदिवासी सेवा समिति के नाम से बीना पंजीयन संचालित हो रही था। जहां पर छात्रावास के साथ ओल्ड हाउस भी शामिल है पिछले दिनों मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जांच की गई जहां पर अनेक प्रकार की अनियमिता और अन्य अवैध गतिविधि के चलते अनाथालय छात्रावास को सील किया था और 10 लोगों पर प्रकरण दर्ज हुआ था। जिसमें जोबट पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा है जबकि एक महिला आरोपी को अग्रिम जमानत मिली है।

जोबट नगर के अनाथालय छात्रावास और ओल्ड हाउस जो की आदिवासी सेवा समिति के नाम से संचालित हो रहा था इसके संचालक समिति के तीन आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया। मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग के द्वारा 24 और 25 जुलाई 2023 को जांच पड़ताल की थी जो कि अनियमिता की शिकायत पर जांच की गई थी और जांच के दौरान विभिन्न प्रकार की कमियों के साथ ही अवैध रूप से बीना पंजीयन छात्रावास का संचालन हो रहा था और अन्य प्रकार की अवैधानिक सामग्री बाल आयोग की टीम को मिली थी जो की छात्रावास में निवासरत छात्रों-छात्राओं के पास से बाइबल, एक कमरे मे अवैध इंस्ट्रूमेंट, कंडोम के साथ अन्य सामग्री जो अवैधानिक रुप से बरामद हुई थी उसी आधार पर बाल आयोग टीम के द्वारा जोबट पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया था। जिसमें की आदिवासी सेवा समिति के संचालक समिति के 10 सदस्यों पर प्रकरण दर्ज हुआ था जो की धारा 42-जेजे-8, 370 आईपीसी, मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 5 और 34 आईपीसी की धारा मे प्रकरण दर्ज हुआ। जिसमें जोबट पुलिस द्वारा बीती रात को तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया और जिसमें संचालन समिति के शिवकुमार वाणी, महेंद्र देसला और बसंत को हिरासत में लेकर उन्हें जोबट न्यायालय में मंगलवार को पेश किया है। जहां से तीनों आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेजा है। एक महिला आरोपी को हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली है जबकि अभी 6 आरोपी फरार है। लंबे समय के बाद जोबट पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की है, जिसका नगर में जन चर्चा का विषय बना है। जो कि समाज सेवा का नाम से अवैध गतिविधि का संचालन कर्ताओं पर कार्रवाही हुई है।

जोबट थाना प्रभारी आरती चराटे ने बताया कि शीघ्र ही सभी शैष 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस