दर्दनाक सड़क हादसा वेन और मोटरसाइकिल की टक्कर से एक व्यक्ति की मौके पर मौत,दो अन्य घायल।
अलीराजपुर-जिला मुख्यालय से 2 कि.मी. दूर ग्राम मालवाई के समीप मारुति वेन व मोटरसाइकिल के बीच हुई जबरजस्त टक्कर से बाईक चालक गुलदार मोहन पागिया उम्र 45 वर्षीय निवासी बेहडवा थाना सोरवा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हुए है घायल को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहा से गंभीर चोटे होने के कारण बड़ौदा गुजरात के लिए रेफर किया गया है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतक मोहन का चेहरा पहचान पाना मुश्किल होगया था मृतक के हाथ पर मोहन लिखा हुआ था अलीराजपुर थाना प्रभारी शिवराम तिरोले ने हाथ पर लिखे नाम के आधार पर पूछताछ करवाई तब जाकर मृतक की पहचान गिलदार मोहन निवासी ग्राम बेहड़वा अलीराजपुर के रूप में की गयी। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जयेगा।
घटना की सुचना मिलते ही अलीराजपुर थाना प्रभारी शिवराम तरोले, सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सजोतिया , यातायात प्रभारी अर्जुन सिंग वास्केल मोके पर पहुचे।