0

पांच साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा, कट्ठीवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली।

अलीराजपुर-कट्ठीवाड़ा आचार सहिता के चलते अलीराजपुर पुलिस एक्शन मोड मे है पुलिस कप्तान राजेश व्यास के निर्देशन पर सभी फरार व वारंटी आरोपियो की धरपकड के लिए सभी थानो को निर्देशित किया गया है ताकी चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाए इसी कडी मे कठ्ठीवाडा पुलिस ने आरोपियो की धरपकड करते हुए आरोपी रंगला पिता गुजला भिलाला उम्र 24 साल निवासी खामडका हालीचापर फलिया जो पांच साल से फरार चल रहा था। जिसका स्थाई वारंट श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट जे.एम.एफ.सी महोदय न्यायालय अलीराजपुर द्वारा जारी किया गया था। जिसकी अपराध क्रमांक 93/2023 धारा-25 बी आर्म एक्ट में तलाश थी, आरोपी रंगला की गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे थे। जिसे दिनांक 04.11.2023 को बस स्टेन्ड कट्ठीवाड़ा से गिरफ्तार करने में सफल रहे। कट्ठीवाड़ा पुलिस द्वारा आरोपी रंगला की गिरफ्तारी में मुख्य भुमिका रही सहायक उप निरीक्षक जयबीर सिंह भदौरिया, आरक्षक अनिल भूरा, आरक्षक प्रकाश का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।---शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।-भाबरा में जुम्मे की नमाज के बाद भाबरा मुस्लिम पंच ने पहलगाम आतंकी हमले ओर पाकिस्तान के खिलाफ प्रोटेस्ट किया।-ASI ने की का शव कुएं में तेरते मिला , हत्या हादसा या आत्महत्या ये जांच का विषय -एमजी रोड पर सोने के झुमके चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में।