बागी रहे बरकरार,अलीराजपुर विधानसभा से छः और जोबट से पांच उम्मीदवार मैदान में।

0

बागी रहे बरकरार,अलीराजपुर विधानसभा से छः और जोबट से सात उम्मीदवार मैदान में।

अलीराजपुर- जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर नामांकन वापसी के अंतिम दिन भी बागी व निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन वापस नही लिए ऐसे में भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टी के उम्मीदवारों के चुनावी समीकरण को बिगाड़ कर रख दिया है।

आलीराजपुर विधानसभा से 6 उम्मीदवार है कांग्रेस से मुकेश पटेल, भारतीय जनता पार्टी से नागरसिंह चौहान, निर्दलीय(जयस समर्थित) नवल सिंह मंडलोई, बहुजन समाज पार्टी से अंतर सिंह पटेल, निर्दलीय सुरेन्द्र ठकराला, निर्दलीय हिरला चौहान मैदान में है। वही जोबट विधानसभा से काँग्रेस से श्रीमती सेना महेश पटेल, भाजपा से विशाल रावत, भाजपा से बागी माधोसिंह डावर, कांग्रेस से बागी सुरपाल अजनार, निर्दलीय (जयस समर्थित)रिंकू बाला , लाल सिंह निर्दलीय, दिलिप सिंह भुरिया आप, मैदान में रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.