चालक परिचालक सम्मान दिवस कार्यक्रम में पूर्व चालक परिचालक हुऐ सम्मानित
चालक परिचालक सम्मान दिवस कार्यक्रम में पूर्व चालक परिचालक हुऐ सम्मानित
डावर बस मालिक पिंटू जयसवाल(सेठ) ने परिचालक स्वर्गीय राजेश गोराना के पुत्र को दी ग्यारह हजार सहयोग राशि
अलीराजपुर- स्थानिय बस स्टैंड पर चालक परिचालक संगठन द्वारा सम्मान दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसमें पूर्व चालक परिचालको का साल श्रीफल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। ज्ञात हो कि 1 सितंबर को चालाक परिचालक सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाता है । चुकी रक्षा बंधन पर होने की वजह से संघ द्वारा सम्मान दिवस कार्यक्रम आज 27 अगस्त रविवार को मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलीराजपुर के पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नागरसिंह जी चौहन रहे वही विशेष अतिथि के रुप में बस आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश जी राठौड़ ,पर्वत सिंह राठौर,भगवती प्रसाद जयसवाल(पिंटू सेठ),कैलाश जोशी,कृष्णा सेठ राठौड़,यातायात प्रभारी सुभाष सतपुड़िया, उपनिरीक्षक सोजतिया जी रहे। कार्यक्रम का आगाज माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दिप जलाकर की गई साथ ही राठौड़ बस कम्पनी के मालिक स्वर्गीय योगेंद्र सेठ,पंचोली बस के मालिक स्वर्गीय मदन मोहन पंचोली,परिचालक स्वर्गीय राजेश गोराना,स्वर्गीय रमेश चन्द्र राठौड़ को श्रद्धांजलि अर्पित कर शुरुआत की गई।
कार्यक्रम के दौरान चालक व परिचालक नंदू भाई परिहार,सिद्दीक बाबा,मधुसुदन जोशी,सफी भाई, बाबू भाई, उद्धम सिंह काका,राशिद भाई, दिनेश भाई, बाकिर काका,शौकत बाबा आदि का सम्मान किया गया। किस तरह से कोरोना काल मे भी चालक व परिचालकों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए अलग अलग जगहों पर फसे लोगो को सही सलामत अपने परिवार तक पहुचाया गया। खासकर झाबुआ अलीराजपुर बड़वानी जिले से आदिवासी भाई बहने जो गुजरात की और मजदूरी पर जाते है कोरोना के वक्त उन्हें भी हजारो की संख्या में गगर तक पहुचाया साथ ही साथ अलीराजपुर नगरवासियों को दवाईया भी उपलब्ध करवाई।
क्या कहा नागरसिंह चौहान ने
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चालक परिचालक संघ ने जो पूर्व चालक परिचालकों का जो सम्मान किया है साथ ही जो इस दुनिया मे नही रहे उनको भी याद किया गया है यह कार्य सहरानीय है। साथ ही उन्होंने नगरपालिका में उनके कार्यकाल के दौरान हुए बस स्टैंड के विकास के बारे में भी बतायया। श्री चौहान ने बताया कि बहुत जल्द अलीराजपुर में बाय पास रोड बनाया जाएगा जिसका सर्वे भी हो चुका है जिससे बस स्टाफ को जो परेशानिया होती है हो वो दूर हो जयेगी और ट्राफिक जाम की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
राजेश राठौड़ ने परिवहन को देश का चौथा स्तम्भ बताया
अलीराजपुर जिला बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राठौड़ बस कम्पनी मालिक राजेश राठौड़ ने बस परिवहन को देश का चौथा स्तम मानना चाहिए यह बताया। किस तरह से बस परिवहन के द्वारा जनजीवन सुचारू होता है यह बात बताई। साथ ही उन्होंने मंच के माध्यम से सभी चालक परिचालको को रक्षा बंधन पर बहन बेटियां सफर करती है उनसे सरलतापूर्वक बर्ताव करने को कहा और यदि कोई बहन अपने भाई को पार्सल के माध्यम से राखी भजे तो उसका चार्ज कोई भी नही ले यह बात बताई।
संगम बस मालिक श्री पर्वत सिंह राठौर द्वारा सम्मान कार्यक्रम की प्रशंसा की गयी। उन्होंने आज जो चालक परिचालक संघ ने पूर्व चालक परिचालक और बस आनर्स का जो सम्मान किया वह उन्हें बेहद सुखद लगा।
यातायात प्रभारी ने क्या कहा
यातायात प्रभारी सुभाष सतपुड़िया ने बस मालिको को समझाइस देते हुए कहा कि चालक व परिचालक आपको अपनी जान की बाजी लगाकर आपके लिए काम करते है उनका आखरी तक ख्याल रखा जाए जब उनकी उम्र इतनी हो जाए कि वह काम के लायक नही रहे तभी भी उन्हें लाभ दिया जाए साथ ही साथ चालक परिचालक को भी समझाया कि बस मालिक आपको लाखों रुपये की गाड़ी सोप देता है तो वह इस बात का ख्याल रखते हुए पूरी ईमानदारी से अपना फर्ज निभाये साथ ही यातायात नियमों का भी पालन करें और अपनी और दुसरो की जान बचाऐ।
पुलिस अधिकारी ने दी समझाइश
उपनिरीक्षक श्री योगेन्द्र सोजतिया ने बस आनर्स व चालक परिचालको पुलिस की और से हर प्रकार का सहयोग करने की बात कही साथ ही साथ सभी कागज़ात को कम्प्लीट रखे ताकि किसी भी प्रकार की आने वाली समस्या को आसानी से निपटा जा सके साथ ही कोरोना काल में भी चालक परिचालक सहित वाहन मालिकों द्वारा दिए गये सहयोग की भी सराहना की
झाबुआ चालक परिचालक संघ के जिलाध्यक्ष लाला हाजी ने बस मालिको के अहसान को कभी ना भूलने की बात कही और कहा कि हम जान देकर भी यह कर्ज नही उतार पाएंगे ।
पिंटू सेठ ने परिचालक राजेश गोराना के पुत्र को दी सहयोग राशि
डावर बस के मालिक भगवती प्रसाद जयसवाल पिंटू सेठ ने अपनी कम्पनी के परिचालक कोरोना योद्धा स्वर्गीय राजेश गोराना के पुत्र को 11 हजार की सहयोग राशि दी गयी साथ ही सभी चालक परिचालकों को यह आश्वासन भी दिया गया कि हर परिस्थिति में वह अपने वर्कर के साथ खड़े रहेंगे यह बात कही।
यह रहे उपस्थित
चालक परिचालक सम्मान दिवस कार्यक्रम के मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष संदीप राठौड़,संरक्षक पीयूष तंवर, जिला उपाध्यक्ष अशरफ मुल्तानी, सुमेर चौहान जिला सचिव, इस्लामुद्दीन पठान जिला कोषाध्यक्ष, देवेन्द्र टेलर सह कोषाध्यक्ष, राजु सेमलिया संगठन मंत्री, गोलु पटेल सह सचिव, किशोर शर्मा सदस्य, कुशल सिंह प्रभारी मंत्री, इरशाद खान भरत मोदी , शब्बर भाई सहित अन्य सदस्य मोजुद रहे।
कार्यक्रम का संचालन अध्यापक विश्वजीत तंवर ने किया व आभार प्रकट संघ के सह मीडिया प्रभारी साबिर शैख़ ने माना
उक्त जानकारी चालक परिचालक संघ के जिला मीडिया प्रभारी जुबेर निज़ामी द्वारा दी गयी।