विश्व आदिवासी दिवस पर जिला मुख्यालय पर हजारों की संख्या में समाज जन हुआ सम्मिलित

0

विश्व आदिवासी दिवस पर जिला मुख्यालय पर हजारों की संख्या में समाज जन हुआ सम्मिलित

सरकार द्वारा शासकीय अवकाश घोषित नही किये जाने से आक्रोश देखने को मिला वक्ताओं ने कहा सरकार हम को छुट्टी नही दे रही अब सरकार की छुट्टी कर दो

विश्व आदिवासी दिवस का मुख्य जिला स्तरीय आयोजन स्थानीय कॉलेज ग्राउंड अलीराजपुर में सम्पन्न हुआ। जहां लगभग 60 हजार से अधिक आदिवासी समाजजन एकत्रित हुआ।जिले के चारो ओर से गाजे बाजे के साथ रैली के रूप में कार्यक्रम में पहुँचे। सरकार द्वारा शासकीय अवकाश घोषित नही किये जाने से आक्रोश देखने को मिला।वक्ताओं ने कहा सरकर विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए छुट्टी नही दे रही है, अब सरकार की छुट्टी कर दो। सर्वप्रथम आदिवासी समाज की परम्परा एवं रीति रिवाज तथा संस्कृति के अनुरूप धरती आबा बिरसा मुंडा, शहीद छीतू किराड़,जननायक टंट्या भील एवं बाबा साहब डॉ 0भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर मार्ल्यापण कर देशी दारू की धार डालकर पूजा पाठ कर पटेल पुजारा एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों के द्वारा सेवा जोहार अर्पित कार्यक्रम की सुरुआत की गई।

स्वागत भाषण आयोजन समिति के अध्यक्ष विक्रम चौहान ने दिया एवं समाज के कार्यक्रम का वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन आकास जिला अध्यक्ष एवं समिति के सदस्य भंगुसिंह तोमर ने किया है।

कार्यक्रम को इंजीनियर सतीश पेंदाम बिरसा ब्रिगेड के संस्थापक (महाराष्ट्र), श्याम सुंदर नई दिल्ली, भीमसिंह मसानिया, जयस प्रभारी मुकेश,कोटवाल समाज से दिग्विजय सिंहग्वाले, महेश पटेल,विधायक मुकेश पटेल ने संबोधित किया। सामाजिक क्षेत्रों उत्कृष्ठ कार्य करने वाले तथा दहेज, विदेशी दारू एवं डीजे पर नियंत्रीय करने वाले पटेल ग्राम चीखोड़ा, रोशिया, सागबारा, कुण्डवट, दरखड़, झिझनी, बडदला,खमट,ककराना,रोड़धू एवं मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की में चयनित तथा कक्षा 12 वी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया है।

महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल महोदय के नाम से कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित तहसीलदार को समाज की विभिन्न समस्याओं एवं मांग के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा गया है।रैली शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए उमराली रोड टँकी ग्राउंड पर समापन किया गया

कार्यक्रम संचालन रतन सिंह रावत एवं केरम जमरा ने किया तथा आभार अरविंद कनेश ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।---शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।-भाबरा में जुम्मे की नमाज के बाद भाबरा मुस्लिम पंच ने पहलगाम आतंकी हमले ओर पाकिस्तान के खिलाफ प्रोटेस्ट किया।-ASI ने की का शव कुएं में तेरते मिला , हत्या हादसा या आत्महत्या ये जांच का विषय -एमजी रोड पर सोने के झुमके चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में।