दिन दहाड़े वाणी समाज की एक महिला ममता वाणी के गले से डेढ़ तोला सोने की चेन खींचकर अज्ञात बदमाश भागे।
दिन दहाड़े वाणी समाज की एक महिला ममता वाणी के गले से डेढ़ तोला सोने की चेन खींचकर अज्ञात बदमाश भागे।
महिला कोठारी बस में उतर रही थी जब यह वारदात हो गई।
फिर हुई जोबट नगर मे चैन स्नैचिंग नगर के अधिकांश सीसीटीवी बन्द
जोबट नगर में चैन स्नेचिंग की घटना घटित हुई हैं,एक महिला के गले से सोने की चेन लूट कर बाइक सवार चोर भागा,महिला और उसके परिजनों का गुस्सा बिगड़ैल कानून व्यवस्था और पुलिस प्रशासन पर फूटा,घटना के बाद कई घंटों तक घटना स्थल पर नहीं पहुँची पुलिस,घटना घटित होने की बाद अब सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस,मगर नगर में आधे से ज़्यादा कैमरे बंद पढ़ें हुए हैं इसी तरह पुर्व में आजाद नगर में एक युवती से मोबाइल दिन दहाड़े छिन कर बाईक सवार भागे थे जिसकी सिकायत के बाद भी आजाद नगर थाना प्रभारी द्वारा आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं होना समझ के परे है जोबट नगर में खुलेआम दिन दहाड़े लुट की घटना कहीं सवाल खड़े करती है।
परिजनों का घुस्सा पुलिस के प्रति बढ़ता नजर आ रहा है यदि कैमरे चालु होते तो चोरों को पकड़ने और चोरी को रोकने में पुलिस को भी सहायता मिलती।