अलीराजपुर नवनियुक्त शिक्षकों को चार माह से नहीं मिला वेतन, सहायक आयुक्त को सौपा ज्ञापन

0

अलीराजपुर नवनियुक्त शिक्षकों को चार माह से नहीं मिला वेतन, सहायक आयुक्त को सौपा ज्ञापन

अलीराजपुर शासन द्वारा नियुक्त नवनियुक्त शिक्षकों को विगत चार माह से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अपनी समस्या को लेकर अनेकों बार खंड शिक्षा कार्यालय के चक्कर लगा चुके नवनियुक्त शिक्षक अब सहायक आयुक्त से शीघ्र अपनी समस्या का समाधान करने की गुहार लगा रहे हैं गुरुवार को राज्य कर्मचारी संघ ,व प्रांतीय शिक्षक संघ के बैनर तले जिला अध्यक्ष राजेश आर वाघेला के नेतृत्व में नवनियुक्त शिक्षक डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त तपिश पांडे से मिले अपनी समस्या बताते हुए कहां एवं वेतन नहीं मिलने के कारण दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में होने वाली परेशानीयो से अवगत कराते हुए मकान किराया, बच्चों की स्कूल फीस ,आदि समस्याओं को बताया इस पर सहायक आयुक्त ने कहां IFMiS सॉफ्टवेयर में पद क्रिएट नहीं होने से यह समस्या आ रही है आपकी समस्या से पत्र के माध्यम से आयुक्त भोपाल को अवगत करा दिया गया है हम कोशिश करेंगे जल्द से जल्द वेतन का भुगतान हो इस अवसर पर जितेंद्र चौहान, जसपाल चौहान ,भुरसिह बघेल, अशोक मेहड़ा,सुनील अजनार, विक्रम रावत, महेश अलावा, नितेश चौहान, शकुंतला रावत ,गायत्री निगवाल, सोनिया बघेल ,मिंटू रावत ,सोनू चौहान, सिमरन डोडवे सहित बड़ी संख्या में नवनियुक्त शिक्षक साथी उपस्थित थे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.