काँग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित, देखिए किसे मिली कहा जगह नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन
काँग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित, देखिए किसे मिली कहा जगह नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन
अलीराजपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीवसिंह की सहमति से एवं विधायक मुकेश पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी प्रभूप्रकाश राठौड़, एवं सह प्रभारी मधु हीरोड़कर की अनुशंसा पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी गठन की घोषणा की।
जिला उपाध्यक्ष
जिसमे जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सेना पटेल, सानी मकरानी, कमरू अजनार, सकरिया कनेश, डॉ. राजेंद्रसिंह राठौऱ, लईक भाई, नावेल ईमानवेल,ओमप्रकाश गुप्ता,
जिला महामंत्री
सुरपाल अजनार, मंजुला पटेल, मोहन निगवाल, बंशीलाल बारिया, प्रवीण तोमर, नारायण चौहान।
सचिव
शब्बीर भाई बोहरा, मंसूर मर्चेंट, राजेंद्र वाणी, सोनू वर्मा, फतेहसिंह कछवाहा, मोहम्मद हनीफ एडवोकेट।
सहसचिव
सुरेश डावर, रईस पठान, सरपंच चैनसिंह, राजू गुमानसिंह, विक्रमलाल साहू, इरशाद शेख।
कोषाध्यक्ष
इशामुद्दीन कांट्रैक्टर, सह कोषाध्यक्ष ललित जैन।
मीडिया प्रभारी
रफीक कुरैशी, सह प्रभारी अफजल हुसैन, प्रवक्ता सुनील खेड़े।
कार्यकारिणी सदस्य
समरथलाल राठौड़, काले खान, मुकामसिंह कछवाय, भारता भाई, फूलचंद जैन, सुल्तान खत्री, गिलदारसिंह चौहान, नीरज सस्तीया, राकेश भारती, हमीद पठान, फिरोज खान, गजेंद्र सोलंकी।
आमंत्रित सदस्य
विधायक मुकेश पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष महेश पटेल, सोंड़वा जनपद पंचायत अध्यक्ष खेली गरासिया,जिपं सदस्य सुश्री हजरी अजनार, जिपं सदस्य लीला चौहान, सेय्यद मोहम्मद हसन मियां , पर्वतसिंह राठौऱ, ज्ञानसिंह मुजाल्दा, भरतसिंह जाधव, दीपक भूरिया, प्रकाशचंद्र जैन, जवाहर कोठारी, संतोषीलाल जैन, गोहायड़ा भाई, डॉ. आराम पटेल, हाजी सिराज पठान, सुनील डूडवा, साबिर बाबा, इसाक मंसूरी बनाए गए । जिला कांग्रेस कमेटी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बधाईयां दी ।
उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी मीडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी ।