मोबाइल दुकान में हुई मोबाइल चोरी का पुलिस ने दो दिन में चोरों को धर-दबोचा, 17 मोबाइल भी किए बरामद

0 182
ad

मोबाइल दुकान में हुई मोबाइल चोरी का पुलिस ने दो दिन में चोरों को धर-दबोचा, 17 मोबाइल भी किए बरामद

अलीराजपुर जिले के आम्बुआ कस्बे में हुई मोबाइल की दुकान से 17 मोबाईल की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि, 6 व 7 जुलाई की रात्रि को फ़रियादी मुकेश पिता सन्तोष खण्डेलवाल की दुकान से अज्ञात चोर विभिन्न कम्पनियों के 17 मोबाइल चुरा कर ले गए थे। जिस पर थानां आम्बुआ में अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने 3 आरोपियों व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 17 मोबाइल व नगदी 1290 रुपए व घटना में प्रयुक्त 2 बाइक जप्त की गई।

क्या रहा मामला

घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आत्माराम सेंगर अलीराजपुर के द्वारा शीघ्र ही आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए जिसके पालन में एसडीओपी नीरज नामदेव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अंबुआ दिलीप चंदेल द्वारा 03 बालिग आरोपी व 1 नाबालिक को गिरफ़्तार किया है जिनके कब्जे से 17 मोबाईल व नगदी 1290 व घटना मे प्रयुक्त 2 मोटर सायकल जप्त की गयी है।इस प्रकार आरोपीयो के कब्जे से कुल 17 मोबाईल क़ीमत तकरीबन 141500/रू. व नगदी 1290 रूपये व घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल कितमी करीबन 160,000/-रू. कुल मश्रुका 302290/- रू. का जप्त की गई।

 

इनका रहा योगदान

उक्त कार्य मे थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप चन्देल, सहायक उपनिरीक्षक मनीष कुमार, समीर खान, प्रधान आरक्षक दिलीप सायबर सेल अलीराजपुर, आरक्षक पिंकू, प्रेमसिंह, राहुल सायबर सेल अलीराजपुर का सहयोग रहा। इस कार्य के लिए सभी को एसपी ने पुरुस्कृत करने की घोषणा की।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस