तितली भंवरा खेलने वाले जुआरियों को पुलिस ने भेजा जैल, आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

0

तितली भंवरा खेलने वाले जुआरियों को पुलिस ने भेजा जैल, आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

अलीराजपुर पुलिस कप्तान हंसराज सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस उप कप्तान आत्माराम सेंगर के आदेश पर एसडीओ पी श्रध्दा सोनकर के मार्गदर्शन में थानाप्रभारी शिवराम तरोले द्वारा अलीराजपुर सिनेमा चौराहे पर जुआ तितली भंवरा संचालित करने वाले प्रवीण उर्फ परू  खेलने वालों को पुलिस ने धर दबोचा और कार्यवाही कर जेल भेजा गया आपको बता दें जिले में जुआ सट्टा सहित तितली भंवरा चलाने वालों पर पुलिस की सख्त कार्यवाही होगी जेल भेजा जाएगा।

इनको भेजा जैल

1.प्रवीण उर्फ परू पिता मदनलाल राठौर उम्र 43 वर्ष निवासी बोरखड़ पटेल फलिया अलीराजपुर,

2. इसु 30 साल निवासी जामा मस्जिद के पीछे अलीराजपुर,

3. संतोष पिता नानला गणेश उम्र 43 साल निवासी टंकी ग्राउंड अलीराजपुर,

4. वालसिंह पिता बालू किराड़ उम्र 45 साल निवासी आशाड़पुरा अलीराजपुर,

5. चमारिया पिता टेमरिया चौहान उम्र 25 साल निवासी गिराला,

सिनेमा चौराहा पर तितली भवरा खेलने वाले को पकड़कर कार्रवाई कर जेल भेजा गया आगे भी इसी तरह कार्यवाही जारी रहेगी।

अलीराजपुर पुलिस की इस सहरानीय कार्यवाही की नगर में चर्चा हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।---शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।-भाबरा में जुम्मे की नमाज के बाद भाबरा मुस्लिम पंच ने पहलगाम आतंकी हमले ओर पाकिस्तान के खिलाफ प्रोटेस्ट किया।-ASI ने की का शव कुएं में तेरते मिला , हत्या हादसा या आत्महत्या ये जांच का विषय -एमजी रोड पर सोने के झुमके चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में।