तितली भंवरा खेलने वाले जुआरियों को पुलिस ने भेजा जैल, आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

0 543
ad

तितली भंवरा खेलने वाले जुआरियों को पुलिस ने भेजा जैल, आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

अलीराजपुर पुलिस कप्तान हंसराज सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस उप कप्तान आत्माराम सेंगर के आदेश पर एसडीओ पी श्रध्दा सोनकर के मार्गदर्शन में थानाप्रभारी शिवराम तरोले द्वारा अलीराजपुर सिनेमा चौराहे पर जुआ तितली भंवरा संचालित करने वाले प्रवीण उर्फ परू  खेलने वालों को पुलिस ने धर दबोचा और कार्यवाही कर जेल भेजा गया आपको बता दें जिले में जुआ सट्टा सहित तितली भंवरा चलाने वालों पर पुलिस की सख्त कार्यवाही होगी जेल भेजा जाएगा।

इनको भेजा जैल

1.प्रवीण उर्फ परू पिता मदनलाल राठौर उम्र 43 वर्ष निवासी बोरखड़ पटेल फलिया अलीराजपुर,

2. इसु 30 साल निवासी जामा मस्जिद के पीछे अलीराजपुर,

3. संतोष पिता नानला गणेश उम्र 43 साल निवासी टंकी ग्राउंड अलीराजपुर,

4. वालसिंह पिता बालू किराड़ उम्र 45 साल निवासी आशाड़पुरा अलीराजपुर,

5. चमारिया पिता टेमरिया चौहान उम्र 25 साल निवासी गिराला,

सिनेमा चौराहा पर तितली भवरा खेलने वाले को पकड़कर कार्रवाई कर जेल भेजा गया आगे भी इसी तरह कार्यवाही जारी रहेगी।

अलीराजपुर पुलिस की इस सहरानीय कार्यवाही की नगर में चर्चा हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां--कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।