आइसक्रीम की ऐसी फैक्ट्री को प्रसाशन करें सील , लोगों की जान के साथ हो रहा है खिलवाड़

0 1,730
ad

आइसक्रीम की ऐसी फैक्ट्री को प्रसाशन करें सील , लोगों की जान के साथ हो रहा है खिलवाड़

 

आइसक्रीम में निकले कीड़े , स्वास्थ्य के खिलवाड़ करता खाद्य विभाग नहीं होती जांच, नतीजा सामने

अलीराजपुर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे मेसेज में आप देख सकते हो किस तरह से फ्रुड विभाग की ला परवाही और जांच को उजागर कर रही है नगर में या ग्रामीणों में फ्रुड विभाग द्वारा खाद्य पदार्थ को लेकर क्या कार्यवाही की गयी है कितने सैम्पल लिए गये ग्रामीणों व नगर से और कितनों पर केस बनकर कार्यवाही की है नगर व ग्रामीणों में कोल्डींग का भी मन माना भाव लिया जा रहा है कहीं दुकानों पर एक्सपायरी डेट की कोल्डींग व अन्य स्टोंग ड्रींग बीक रही है।

आइस्क्रीम का ताज़ा मामला

अजय मौर्य द्वारा अलीराजपुर बस स्टैंड पर संचालित महांलक्ष्मी आइस्क्रीम की दुकान पर पिस्ता आइसक्रीम व मेरे साथी द्वारा बदाम सैक लिया गया अजय मौर्य एवं उनके द्वारा आइस्क्रीम लिया गया खाते खाते आइस्क्रीम में ड्राइफ्रूट्स के साथ एक कीड़ा नजर आया देखकर मेरे होश ही उड़ गये मेने तुरंत आइस्क्रीम दुकान संचालक को बताया कि आपके द्वारा ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इस तरह से जहर परोस रहे हो गाहकों को जिसके बाद उक्त आइस्क्रीम की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई मगर दुर्भाग्य की बात है कि आइस्क्रीम को उसके बाद हटाया नहीं बेचते रहे। अजय मौर्य

एक सप्ताह में तीसरी बार निकले कीड़े विभाग क्यों है मोन

एक सप्ताह में तीसरी बार आइस्क्रीम में निकले कीड़े इस बार तो एक ग्राहक द्वारा दुकान से सारा आइस्क्रीम फिंकवाया गया जिसका विडियो भी है एक सप्ताह में तीन बार आइस्क्रीम में कीड़े निकलने के बावजूद जिम्मेदार विभाग आइस्क्रीम फैक्ट्री या दुकान को सील करने के बजाए आइस्क्रीम फैक्टरी के मालिक पर मेहरबान क्यों है क्यों कार्यवाही नहीं की जा रही है क्या सबका साथ सबका विकास हो रहा है सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आइस्क्रीम फैक्ट्री संचालित करने वाले ओनर दिनेश द्वारा किसी बड़े सेठ नैता का हाथ सर पर होने की भी बात कही गयी है तो राजनीति के चलते नगर की जनता को जहर परोसने का काम करोगे। 

खुद करते हैं प्रोडक्ट तैयार

आपको बता दें महालक्ष्मी आइस्क्रीम की फैक्ट्री अलीराजपुर में ही जो खुद की क्वीन्टल प्रोडक्ट तैयार करते हैं और इस पास ही नहीं अलीराजपुर जिले के अलावा बड़वानी , झाबुआ, धार सहित अन्य जिलों में भी यही से आइस्क्रीम बनकर जाता है जिनके पास एक फैक्टरी सहित एक रहवासी एरिऐ में गोडाउन भी है पता नहीं कब तक माल बनकर पड़ा रहता है कभी गुणवत्ता की चेकिंग नहीं हुई है ना ही किन प्रोटोकाल के तहत किन माप डंड के तहत फैक्ट्री की अनुमति दी गयी है यह एक बड़ा विषय है।

कही अनियमितताएं सामने आऐगी

आइसक्रीम में मिलाए जाने वाले कई ऐसे कलर एसेंस और फ्लेवर है जिनकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी है सुत्रों के मुताबिक ऐसे कलर एसेंस और फ्लेवर का आइसक्रीम में मिलाया जा रहा है मौके पर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर भी मिलेगे जो नियमों के विरुद्ध है 

 फैक्ट्री आवासीय क्षेत्र में संचालित की जा रही थी. मौके पर भवन अनुज्ञा सबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सकेगे मौके पर गंदगी भी बहुत है तत्काल कार्यवाही करके फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सील कर देना चाहिए अधिकारी सही ढंग से जांच करें तो इसके अलावा अन्य अनियमितताएं सामने आऐगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां--कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।