आलीराजपुर जिले मे शराब माफीयाओ पर भील सेना की नजर जिले मे अवैध शराब माफीयाओ की गाडीयो को रोकेगी भील सेना 

0 191
ad

आलीराजपुर जिले मे शराब माफीयाओ पर भील सेना की नजर जिले मे अवैध शराब माफीयाओ की गाडीयो को रोकेगी भील सेना 

 

अवैध शराब की सूचना देने के लिए सोशल मीडिया पर मोबाइल नंबर किया जारी 

 

आबकारी विभाग नही करेगा कार्यवाही तो पूलिस को सूचना देकर पकडेंगे अवैध शराब ,,,,,,,,÷भील सेना टाइगर शंकर बामनिया 

आलीराजपुर ÷ अवैध शराब माफीयाओ पर भील सेना ने पहरा लगा दिया है आलीराजपुर जिले मे लगातार शराब माफीयाओ के द्वारा धार जिले से लगी दूकानो से फ़र्जी टीपी के सहारे आलीराजपुर जिले की दूकानो पर अवैध शराब बडे स्तर पर पहूचाई जा रही है जिसे आबकारी विभाग नही पकड रहा है रात,के अंधेरे मे शराब माफीयाओ की गाडी आलीराजपुर जिले मे प्रवेश कर रही है लेकिन उसे पकडा नही जा रहा है भील सेना के टाइगर शंकर बामनिया ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की प्रदेश के मूख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश को अवैध शराब माफीयाओ से मुक्त करने,की बात करते है मगर आदिवासी बाहुल्य जिले अलीराजपुर मे आदिवासियो शराब के नशे मे धकेला जा रहा है लेकिन यहा का प्रशासन उसे रोकने मे नाकाम साबित हो रहा है पिछले दिनो आलीराजपुर नगर के सिनेमा चोराह पर अग्रेजी शराब दूकान के पास मे ही मात्र 30रूपये के लिए शराब के नशे मे एक यूवक ने दूसरे यूवक की हत्या कर दी ऐसे ही जिले के चांदपूर मे शादी समारोह मे मामूली बात को लेकर शराब के नशे मे काका ने भतीजे की हत्या कर दी ये सारे विवाद की जड शराब है आने वाले दिनो मे शादी का सीजन चालू होने वाला है भील सेना संगठन संस्थापक शंकर बामनिया ने प्रशासन से ये मांग करते हुए कहा की जिले मे कोई अप्रिय घटना ना घटे उसको ध्यान मे रखते हूए जिले के नये पूलिस अधीक्षक इन शराब माफीयाओ पर कार्यवाही करे क्योकि आबकारी विभाग के जो डीईओ है वो इन शराब माफीयाओ को खुला संरक्षण दे रहे है जिसका फायदा ये शराब माफीया उठा रहे है जिले की पूलिस लाखो रूपये की अवैध शराब पकड रही है लेकिन आबकारी विभाग नींद मे सोया है जबसे इस जिले मे आबकारी अधिकारी पदस्थ हूए है तबसे लेकर आज तक इनके द्वारा अवैध शराब की कोई गाडी नही पकडी गयी सिर्फ शराब माफीयाओ से रिश्वत लेकर आबकारी अधिकारी अपना घर भर रहै है ओर आदिवासी समाज शराब के नशे मे अपराध कर रहा है भील सेना जिला प्रशासन ओर पूलिस प्रशासन से ये मांग करती है की आलीराजपुर जिले मे अवैध शराब की सप्लाई को रोके धार जिले के जो शराब ठेकेदार है उनका आलीराजपुर जिले की शराब दूकानो का सींडीकेट पर ठेका हूआ है ओर वो धार जिले की दूकानो से आलीराजपुर जिले मे अवैध शराब पहूचा रहे है अगर आबकारी विभाग इन अवैध शराब माफीयाओ पर कार्यवाही नही करता है तो भील सेना संगठन ओर आदिवासी समाज के यूवा आलीराजपुर जिले की सीमाओ पर पहरा देकर इनकी गाडीयो को पकडेगे ओर पूलिस के हवाले करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस