उदयगढ़ पुलिस ने किया अज्ञात चोरी का खुलासा चोरी गए 90000/- रुपये किए बरामद

0 102
ad

उदयगढ़ पुलिस ने किया अज्ञात चोरी का खुलासा चोरी गए 90000/- रुपये किए बरामद

अलीराजपुर दिनांक 18 अप्रेल-2023 घटना दिनांक 29.03.23 को फरियादी हरिया पिता भंगु जाति गणावा भील उम्र 40 वर्ष नि.छोटी झीरी गाता फलिया ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि उसकी पत्नी लालीबाई ने नकदी 90,000/-रुपये पतरे की पेटी मे ताला लगाकर दीवार मे बनी अलमारी मे रखकर रात करीबन 10.00 बजे घर के दरवाजे पर ताला लगा कर घर आँगन मे दोनो सो गये थे। सुबह करीबन 05.00 बजे पत्नि लालीबाई दरवाजे का ताला खोलकर घर के अंदर जाकर देखा तो घर की दिवार मे बनी खिडकी मे लगा सरीया मुडा हुआ था व अलमारी का ताला टुटा हुआ होकर अलमारी मे रखी पतरे की पेटी जिसमे रखे 90,000/- रुपये रखे थे वह पेटी भी नही थी। कोई अज्ञात बदमाश घर की खिडकी का सरिया मोड कर घर के अंदर घुस कर दिवाल मे बनी अलमारी का ताला तोड कर अलमारी मे रखी पतरे की पेटी जिसमे 90,000/- रुपये रखे थे चुराकर ले गया जिसकी रिपोर्ट पर थाना उदयगढ पर अपराध क्रमांक 85/2023 धारा 457.380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया था ।

क्षेत्र मे लगातार चोरी की वारदात को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग जोबट श्री नीरज नामदेव के द्वारा आरोपीयों को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठीत की गई। टीम के प्रभारी निरी.अनसिंह भाबर थाना प्रभारी उदयगढ एवं अधीनस्‍थ टीम के सदस्‍यों के द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु गंभीरता से प्रयास करने के परिणामस्‍वरूप दिनांक 16.04.23 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम छोटी झीरी से 02 आरोपियों को दबिश देकर पकडा, जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया । दोनों से चोरी किया गया मश्रुका नगदी 90000/- रूपये बरामद किये गये है । उक्त सराहनीय कार्यवाही हेतु पुलिस थाना उदयगढ टीम के प्रभारी निरी.अनसिंह भाबर एवं इनके अधिनस्थ टीम के अन्य सदस्यों को उक्त सराहनीय योगदान के लिये, इनके उत्साहवर्धन हेतु पृथक से विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरूस्कृत करने की कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस