जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला डावर ने जिला कलेक्टर महोदय को पत्र जारी कर सोशियल मीडया में जमीन नीलामी के नाम से वाइरल पत्रों की वस्तुस्थिति की जानकारी मांगी है।

0 104
ad

जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला डावर ने जिला कलेक्टर महोदय को पत्र जारी कर सोशियल मीडया में जमीन नीलामी के नाम से वाइरल पत्रों की वस्तुस्थिति की जानकारी मांगी है।

अलीराजपुर-जोबट :- सोशियल मीडिया में पिछले कुछ दिनों से कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा) जिला अलीराजपुर,

मध्यदेश का पत्र क्रमांक-/1228/खनिज/2022 अलीराजपुर दिनाँक 24-11-2022.एवं कार्यालय वनमण्डलाधिकारी सामान्य वन मंडल अलीराजपुर का पत्र क्रमांक /2022/मानचित्र/ 3970 अलीराजपुर दिनाँक 01-12-2022.तथा संचालनालय भौमिकी तथा खनिज कर्म मध्यप्रदेश 29ए खनिज भवन अरेरा हिल्स भोपाल का पत्र क्रमांक-

2895-96 भौमिकी /न.क्र./ 2023 दिनाँक 13-03-2023. उक्त तीनों पत्रों के विषय मे जो पत्र में प्रस्तावित ग्राम छोटी जुवारी,बड़ा गुडा एरिया

 

(इनहेक्टयर)(900)उबलड,चगदी एरिया(इन हेक्टयर)(970) बेटवासा एरिया(इन हेक्टयर) 600,नेहतड़ा एरिया(इन हेक्टयर) 960 की जमीन नीलामी हेतु पत्र में उल्लेखित किया गया है। जिला पंचायत सदस्य रिकूबाला डावर ने कहा कि किसके संबंध में मुझ से ग्रामीण भाई बहनों के द्वारा फोन,मैसेज एवं मिलकर जमीन अधिग्रहण के संबंध में जानकारी मांगी जा रही है। मुझे भी उक्त प्रकरण के सम्बंध में प्रमाणित जानकारी नही होने से मेरे दुवारा कलेक्टर महोदय को अपने लेटर पेड़ के माध्यम से उक्त वाइरल पत्रों के संदर्भ में प्रमाणित जानकरी चाही गयी है। ताकि जो ग्रामीणों में जमीन नीलामी का डर का माहौल बना हुवा है। इन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करवाया जा सके। सरकारें आती है,जाती है। एक हाथ से देती है,और दूसरे हाथ से छीन लेती है। सरकारें नए- नए नियम बनाकर जनता पर जबरन थोपने का कार्य करती है। जनता को कानूनी डर दिखाकर उसका पालन करवाया जाता है। विकास के नाम पर हजारो आदिवासियों को जमीन से बेदखल कर दिया गया है,जिसके कई उदाहरण देखे जा सकते है। जबकि वास्तविकता यह है की जमीन मालिक को उस उद्योग में मजदूरी तक नही मिलती जिसका सीधा उद्यगपतियो को लाभ पहुंचना जाता है।निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। हमारी जमीन हमारे पुरखे रूखी सुखी रोटी खाकर बचाकर रखी है। हमारी जमीन पर सरकार की नजर है। उसके लिए हम पूरी लड़ाई संवैधानिक तरीके से ही लड़ेंगे। हमे पता है कि हमारे लोगों को उकसा कर गलत कदम उठाने पर मजबूर कर उन पर कार्यवाही कारवायी जाती है उससे डरने वाले नही है।यदि हमारी जमीन छिनती है,तो हमारा अस्तित्व मिट जाएगा।

संबधित ग्रामों में उक्त वायरल पत्रों के बारे में जानकारी लगने पर गांवों में बैठकों का दौर चालू हो गया है किसी भी कीमत पर जमीन देने के लिए ग्रामीण तैयार नही है। बैठकों में मुझे एक जनप्रतिनिधि होने के नाते जाना होता है। ओर हमे सच्चाई का पता चल सके इसके लिए कलेक्टर महोदय को पत्र लिखा है। लेकिन प्रशासन के जवाबदार भी बैठकों में जाकर इन आदेशों को फर्जी बताकर ग्रामीणों को शांत करने में लगे हुये है,और यह भी बता रहे है कि जमीन लेने के पहले ठहराव प्रस्ताव लिए जायेंगे लेकिन आपकी इतनी सारी कार्यवाही ग्राम सभा के पूछे बगैर पत्र कैसे जारी कर दिए गए,उस पर अधिकारी मौखिक जानकारी दे रहे हैं लिखित में नही दे रहे हैं।उक्त आदेशों का हवाला देकर जवाब देना चाहिए। पिछले समय भी ग्राम देहदला में एक किसान वर्षो से खेती कर रहा था।जिसमे प्रशासन ने नगर का कूड़ा कचरा फेकने के नाम पर बड़े विरोध के बाद भी भरी फसल में जेसीपी चलाकर छीन ली गयी थी। अंत मे सेशन कोर्ट के माध्यम से पता चला कि उस जमीन का ठहराव प्रस्ताव ले लिया गया था। जब ऊपर से कोई दबाब आता है। तो अधिकारी अपना यही डराने धमकाने कार्यवाही करने का तरीका अपनाते है। अतः ग्रामीणों ने ग्रामवार ग्राम सभा कर बैठक में निर्णय लिया है। ग्राम सभा में जमीन नही देने के प्रस्ताव पारित किया जाकर जोबट अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आसपास ग्रामों के सभी ग्रामीण मिलकर ठहराव प्रस्ताव देने एवं उक्त आदेशों के बारे में लिखित में जानकारी माँगने को लेकर दिनाँक 29-03-2023 को जोबट बाग रोड माता जी मंदिर पर एकत्रित होकर जोबट के मुख्य मार्गों से होकर sdm कार्यालय पहुँचकर sdm महोदय को ज्ञापन,व ठहराव प्रवास्तव सोपेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस