सोंडवा महाविद्यालय द्वारा कॉलेज चलो अभियान का शुभारंभ

0 179
ad

सोंडवा महाविद्यालय द्वारा कॉलेज चलो अभियान का शुभारंभ

 

उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा के प्रभारी प्राचार्य डॉ गीतांजली वर्मा द्वारा कॉलेज चलो अभियान के सफल संचालन हेतु महाविद्यालय के सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया। उक्त समिति के नोडल अधिकारी प्रो सायसिंग अवास्या एवं सहायक के रूप में प्रो. तबस्सुम कुरैशी को नियुक्त किया । नोडल अधिकारी अवास्या द्वारा दो दो प्राध्यापकों के तीन दल गठित कर विभिन्न विद्यालयों में भ्रमण कर आगामी सत्र की प्रवेश प्रक्रिया के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों, महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न प्रावधानों के प्रचार प्रसार का दायित्व दलों को सौंपा गया। उक्त आभियान का शुभारंभ दिनांक 25 मार्च, 2023 को उमराली ग्राम के दो विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उमराली एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, उमराली में प्रो मोहन कुमार डोडवे एवं डॉ विशाल देवड़ा तथा अन्य दल जिसमें प्रो तबस्सुम कुरैशी एवं प्रो कविता चौहान सम्मिलित है, ने सोंडवा नगर के तीन विद्यालय यथा कन्या शिक्षा परिसर, शा. उत्कृष्ट उ. मा. विद्यालय, सी एम राइस (मॉडल स्कूल) स्कूल में भ्रमण कर विद्यार्थियों को महाविद्यालय में आगामी सत्र 2023- 2024 में प्रवेश हेतु प्रोत्साहित किया गया। महाविद्यालय में प्रचलित परंपरागत कोर्स बी. ए., बी. एससी. के साथ-साथ नवीन प्रारंभ किए स्ववित्तीय पाठ्यक्रम बी. कॉम, बी. एससी. कंप्यूटर साइंस तथा बी.ए.कंप्यूटर एप्लीकेशन के विषय में जानकारी प्रदान की।

महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा प्रवेश प्रक्रिया के विषय में भी विस्तृत जानकारी देते हुए पंजीयन के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों पर प्रकाश डाला गया। साथ ही मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका *नई शिक्षा नई उड़ान* में वर्णित नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न प्रावधानों के बारे में जैसे चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम, बहु विषयक दृष्टिकोण, बहु आगमन एवं निर्गमन व्यवस्था, व्यावसायिक शिक्षा एवं अकादमिक लचीलापन आदि के बारे में बताया गया। साथ ही महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की गई।

उक्त जानकारी कॉलेज चलो अभियान के नोडल अधिकारी प्रो सायसिंग अवास्या ने प्रदान की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस