ग्राम के कुऐ की पाल पर बैठकर चौपाल मे किया वादा निभाया विधायक पटेल ने, स्कुल भवन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

0 89
ad

ग्राम के कुऐ की पाल पर बैठकर चौपाल मे किया वादा निभाया विधायक पटेल ने, स्कुल भवन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

आलीराजपुर | विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड सोण्डवा अन्तर्गत ग्राम केल्दी की माल में विगत 22 दिसम्बर 2020 को विधायक मुकेश पटेल ने कुऐ की पाल पर बैठकर चौपाल लगाकर उनकी जनसमस्याए सुनी थी | चौपाल मे किए वादे को निभाते हुवे विधायक पटेल ने गत गुरुवार को ग्राम केलदी की माल के छोटी माल फलिया में 13.34 लाख और बड़ी माल फलिया में 14.21 लाख के भवन निर्माण का भूमिपूजन किया | स्कुल भवन निर्माण होने से ग्रामीणों मे हर्ष की लहर दिखाई दी |उन्होंने विधायक पटेल का शानदार स्वागत कर आभार व्यक्त किया | विधायक पटेल ने बुजुर्गों से दोनो भवनो के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करवाया | विधायक पटेल ने बुजुर्गो को फूल माला पहनाकर शाल श्रीफल भेटकर सम्मान किया और मिठाई भी खिलाई गई।

विधायक जो बोलते है वो करते है

उल्लेखनीय है की केलदी के ग्रामीणजनो ने चोपाल मे विधायक पटेल से ग्राम में बिजली, पानी, सड़क और प्रा0 स्कूल भवन की मांग की गई थी। ग्रामीणों ने बताया था कि बड़ीमाल फलिया और छोटी माल फलिया में स्कूल भवन नही होने से बच्चे एक निजी कच्चे मकान में अध्ययन करते है और बारीश में बहुत ज्यादा समस्या होती है | यहा दोनो फलिया में प्रा0 स्कूल भवन की आवष्यकता है। विधायक पटेल ने इनकी मांगों को शासन स्तर पर रखा और पत्र लिखकर मांग की गई।विधायक पटेल के अथक प्रयासों से शासन द्वारा बड़ी माल फलिया ओर छोटी माल फलिया में प्रा0षा0 भवन स्वीकृती दी गई। ग्रामीण लकेश निंगवाल ने बताया की हमारे विधायक मुकेष पटेल जो बोलते है वो करते है | इसी तरह वर्ष 2020 में हमारे गांव में आये थे और एक कुऐ की पाल पर बैठकर जनसुनवाई लगाई थी और हम लोगो ने अपनी मांग रखी थी की बड़ीमाल फलिया और छोटी माल फलिया में प्रा0षा0 हेतु भवन स्वीकृत कर बनवाए, और आज हमारी मांग पूरी हुई |

हाथ-से हाथ जाड़ो अभियान

ग्राम केल्दी की माल में विधायक पटेल के नेतृत्व मे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान अन्तर्गत घर-घर फलिये मोहल्लों मे रेली के माध्यम से सेकड़ों ग्रामीणजनों और कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराया | वही उन्होंने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे मे विस्तार से बताया | विधायक पटेल ने ग्रामीणों और कार्यकर्ताओ से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारीयों मे अभी से जुट जाने का आह्वान भी किया | कार्यक्रम में ग्राम पंचायक केल्दी की माल सरपंच श्रीमति आटड़ी रूवजी निंगवाल, लकेष निंगवाल, राहुल भयड़िया, राहुल ठकराव,आईटीसेल जिलाध्यक्ष मनीष चौहान, असवा वेस्ता, जवानसिंह रेवला, सुतारिया कलजी, आपसिंह निंगवाल, वेस्ता दारसिंह, ऊँकारिया जंगलिया, सुतारिया पीहा, प्रकाष पटेल सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित थें।

फोटो –संलग्न |

=============

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस