फूलमाल क्षेत्र के ग्राम कुण्डवाट में आस पास के गांव के पटेलों की हुई बैठक,कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

0 159
ad

 

फूलमाल क्षेत्र के ग्राम कुण्डवाट में आस पास के गांव के पटेलों की हुई बैठक,कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

 

क्षेत्र के पटेलों के द्वारा अपने अपने गांव में बैठक कर डीजे, विदेश शराब एवं देजा(दापा) कम करने का करेंगे निर्णय

अलीराजपुर:- दिनाँक 5-2-2023 रविवार को आदिवासी समाज सुधार मंच के आह्वान पर फूलमाल क्षेत्र के ग्राम कुण्डवाट में स्थानीय पंचायत भवन में क्षेत्र के 10 किलो मीटर की परिधि में आने वाले गांवों के पटेल,पूजारा सरपंच,कोतवाल एवं गांव के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक,वरिष्ठ शिक्षित एवं जागरूक युवाओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य अलीराजपुर जिले में आदिवासी समाज में बढ़ते देजा (दापा) विदेशी शराब तथा डीजे पर नियंत्रण किस प्रकार से किये जाए इस पर सभी उपस्थित समाज जनों ने अपने अपने विचार रख कर सुझाव दिए गए हैं।बैठक *शमशेर सिंह पटेल सरपंच* ग्राम पंचायत कुंडवाट के नेतृत्व में रखी गई थी।बैठक को आदिवासी समाज सुधार मंच के सदस्य,सामाजिक कार्यकर्ता *भंगुसिंह तोमर,रतनसिंह रावत, विक्रम चौहान तथा अरविंद कनेश ने संबोधित करते हुये मार्गदर्शन प्रदान किया गया।*

समाज में बढ़ती समस्या पर गहन विचार विमर्श करने के बाद निम्न प्रमुख समस्याओं पर नियंत्रण हेतु सुझाव प्राप्त हुए!

(१) आदिवासी संस्कृति की सुरक्षा एवं उसका सवंर्धन केसै किया जाए।

(२) समाज की रुढिगत परंपरा एवं रीति रिवाजों को बचाने पर चर्चा की गई हैं।

(३) होली का ढाण्डा गढ़ने से होली तक कोई भी मांगलिक कार्यक्रम आयोजित नही करने पर चर्चा कर चिंता जाहिर की गई हैं।

(४) देजा 52000₹ तथा घर परिवार तथा रिश्तेदार के बिना मर्जी पर भाग कर या भगा कर शादी करने पर 30000₹ दंड निर्धारित करने पर चर्चा की गई हैं।

(५) फिजूल खर्चा कम करने के लिए शादी में डीजे पर नियंत्रण कर उसे बंद करने के सुझाव प्राप्त हुए हैं।

(६) शादियों में घर सजावट की सामग्री पर प्रतिबंध लगाना…

(७) डीजे सिर्फ वर – वधु के मामा पक्ष को केवल एक ही जोड़ी लाने की सहमति बनी हैं। डीजे लाना मामा के लिए भी स्वेशिक रहेगा,अन्य कोई भी रिश्तेदार नही ला सकेंगे।

(८) कन्या दान में बर्तन देने के बजाय सामूहिक सहभागी बन कर आवश्यक सामग्री परिवार जनों से चर्चा कर दी जाने की चर्चा हुई हैं।

(९) समाज मैं तेजी से फैल रही सिकलसेल की बीमारी विचार मंथन करना किया गया है

(१०) देशी परम्परागत वाद्य यंत्रों के बजाने वालों की मजदूरी कीमत तय करने के लिए बैठक करना तय किया गया है।

(१२) सोशल मीडिया में अश्लील गाना एवं फोटो वीडियो वायरल करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही के लिए सहमति बनी है।

(१३) बारमा या नुक्ते के कार्यक्रम में बर्तन देना बंद करना।

(१४) शादियों में अब पटाखे नही फोड़ने के लिए चर्चा की गई है।

इस अवसर पर कुँवरसिंह पटेल एवं सरपंच,दशरथ सिंह ग्राम सागबारा,डूंगरसिंह जी सरपंच बड़ी उतावली,केन्दु बारीया बड़ी उतावली, दादु सिंह बारिया सरपंच पानमुहडी,जयन्त सस्तिया,नजरु चौधारी,रसन बारिया, सवालिया,विशु सरपंच रातड़,मनकर पटेल, महेश चौहान ग्राम झरकली,रावजी सरपंच ग्राम कुम्भी, जतन चंगोड़,जाम्बु, कमाल तडवला,अश्विन पटेल, उमेश तडवला,सत्यजीत चंगोड़, मुकेश चंगोड़,लायक अली,रिपिन तडवला,केवजी तडवला उपसरपंच,रुपला चंगोड़,झतेरा डावर,दादु चंगोड़,कालु तडवला,जगला तडवला,देवानसिह चंगोड़,नाहलिया डावर,नसरिया,धनसिह,अनिल,कवरिया, मुकेश डावर,मिसरा तडवला,नानु चंगोड़,रविन चंगोड़,परविन चंगोड़,दरजी तडवला,रेवजी चंगोड़,हिरतान चंगोड़, राकेश चंगोड़,अरविंद चंगोड़,कवाट चंगोड़,ईलाम चंगोड़,उरसान चंगोड़,मनिष डावर आदि गणमान्य बंधुओं के द्वारा समस्याएं पर नियंत्रण हेतु सुझाव प्राप्त किये हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस