आयुर्वेदिक दवा धीरे असर करती है मगर बीमारी को जड़ से मिटाती है विशाल रावत

0 252
ad

आयुर्वेदिक दवा धीरे असर करती है मगर बीमारी को जड़ से मिटाती है विशाल रावत

आंबुआ संत शिरोमणि रविदास जयंती के पावन पर्व पर आयुष विभाग द्वारा आयुष मेला स्वास्थ्य शिविर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आंबुआ प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत अध्यक्षता तहसीलदार अजय पाठक विशेष अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत आंबुआ के सरपंच रमेश रावत एवं मंडल अध्यक्ष जुबानसिंह रावत को बनाया गया था।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां धनवंतरी एवं संत रविदास की प्रतिमा पर पूजा अर्चना एवं माला अर्पित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई! कार्यक्रम मैं स्वागत भाषण आयुष डॉक्टर पीसी बघेल ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं आयुष औषधि के बारे में जानकारी दी इसके पश्चात जोबट मंडल अध्यक्ष रमेश डावर एवं मुख्य अतिथि विशाल रावत ने संबोधित किया।

विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों से एवं विद्यार्थियों से आयुर्वेदिक औषधि के बारे में बताते हुए कहा पुराने समय में सभी का विश्वास जड़ी बूटी एवं आयुर्वेदिक औषधि पर ही चलता था। आयुर्वेदिक दवा धीरे काम करती है लेकिन बीमारी को जड़ से समाप्त करने का काम करती है। जोबट मंडल अध्यक्ष ने अपने व्यक्तत्व में कहा की हमारे पूर्वज अस्पताल आदि के चक्कर नहीं काटते हुए जड़ी बूटियों एवं जंगली झाड़ियों को औषधि के रूप में काम मैं लिया करते थे जिससे शरीर में किसी प्रकार से हानि भी नहीं होती थी। कार्यक्रम में वर्षों से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्य कर रही दो बुजुर्ग कर्मचारी के उल्लेखनीय कार्य के कारण मुख्य अतिथि रावत द्वारा साल बैठकर उनका सम्मान किया गया। एवं स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत मुख्य अतिथियों द्वारा आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण भी किया गया।

इस कार्यक्रम को संपादित करने के लिए बीएमओ गीत वर्मा , डॉ.पीसी बघेल , डॉक्टर सविता डावर, डॉ. हितेश मंडलोई डॉ. धनसिंह खरत सहित पैरामेडिकल स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम में वरिष्ठ जगराम विश्वकर्मा असलम मकरानी साजिद शेख हुसैन बोहरा गोविंदा माहेश्वरी आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन बृजेश खंडेलवाल ने एवं आभार प्रदर्शन डॉक्टर सविता डावर ने माना ।

 

व्यवस्था में हो सुधार

कार्यक्रम के पश्चात विधायक प्रतिनिधि ने बीएमओ को निर्देश देते हुए कहा जो अव्यवस्था अगर चल रही है उसमें जल्द ही सुधार किया जाना चाहिए एवं नवीन भवन में डिलीवरी वार्ड संचालित जल्द ही हो जाए ऐसी व्यवस्था हो।

 

व्यवस्था में होगा जल्द सुधार

नवीन भवन में प्राथमिक सेवाएं प्रारंभ कर दी गई है कुछ समस्याओं के चलते हमें विलंब का सामना करना पड़ा है। हम 10-15 दिनों में पूर्ण रूप से नवीन भवन में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा देंगे !

 

बीएमओ गीत वर्मा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस