व्यवसायिक प्रशिक्षकों ने आज मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम में सौंपा ज्ञापन

0 432
ad

व्यवसायिक प्रशिक्षकों ने आज मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम में सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के आधीन नवीन व्यावसायिक शिक्षा सन 2014 से वीटीपी(वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर) के माध्यम से संचालित है। जिसमे विभिन्न ट्रेडों(आई.टी.,सुरक्षा,इलेक्ट्रॉनिक्स,एग्रीकल्चर,ब्यूटी एंड वेलनेस, हेल्थ केयर, रिटेल, फिजिकल एजुकेशन,प्लम्बर, ट्रेवल एन्ड टूरिस्म,इत्यादि) के व्यावसायिक शिक्षक जिले के शासकीय विद्यालय में निरन्त कार्यरत हैं। नवीन व्यावसायिक शिक्षा के संचालन में व्यावसायिक प्रशिक्षक की भूमिका सबसे अहम् होती है विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने से लेकर , व्यावसायिक शिक्षा के सभी कार्य सिर्फ व्यावसायिक प्रशिक्षक पर निर्भर होते हैं इसके अलावा विद्यालय के लगभग सभी कार्यों में सहभागिता होती है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ बच्चों को प्राप्त हो सके इस हेतु प्रदेश के प्रत्येक जिले के शासकीय विद्यालयों में यह लागू है, परंतु इसके संचालन में अहम् भूमिका निभाने वाले प्रशिक्षकों को वित्त विभाग के आदेश के बाद भी आज दिनांक तक वेतन भुगतान नही किया गया है। वेतन कभी भी समय पर प्राप्त नहीं होता है, जिससे व्यावसायिक प्रशिक्षकों को आर्थिक व् मानसिक समस्याओं के सामना करना पड़ रहा है। केंद्र की इस योजना का क्रियान्वयन अन्य राज्यों में भी है जहाँ वेतन वृद्धि भी प्रति वर्ष होती है, परंतु प्रदेश में आज तक किसी भी प्रकार की कोई वेतन वृद्धि नहीं की गई और न ही कभी समय पर वेतन दिया जाता है । और भी समस्याओं में जैसे –

(1) समय पर वेतन न प्राप्त होना ।

(2) 7 वर्षों के लंबे समय से एक ही वेतन पर लगातार कार्य।

(3) कुछ ट्रेडों को अचानक बंद कर देना।

का सामना करना पड़ रहा है।

इसी तारतम्य में आज जिले के सभी व्यावसायिक प्रशिक्षकों के द्वारा आज दिनांक 02-02-2023 को माननीय मुख्यमंत्री को कलेक्टर महोदय के द्वारा, लोकशिक्षण संचालनालय को जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा, मुख्यमंत्री द्वारा जिला अध्यक्ष भाजपा श्री आलोक दुबे , जिला श्रम अधिकारी को, एवं जिला सहायक आयुक्त आदिमजातीय कल्याण विभाग को ज्ञापन सौंपा गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस