अखिल भारतीय वाणी समाज के निर्वाचन संपन्न, मनोहर लाल वाणी नानपुर से अध्यक्ष निर्वाचित

0 121
ad

अखिल भारतीय वाणी समाज के निर्वाचन संपन्न, मनोहर लाल वाणी नानपुर से अध्यक्ष निर्वाचित

 

समाज में पहली बार डिजीटल पद्धति से चुनाव हुए

नानपुर। अखिल भारतीय वाणी समाज के अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन 15 जनवरी को संपन्न हुआ जिसमें नानपुर इकाई के पूर्व अध्यक्ष श्री मनोहर लाल वाणी सर्वाधिक मतों से निर्वाचित हुए। केंद्रीय निर्वाचन अधिकारी राहुल वाणी ने इस प्रतिनिधि को बताया की अखिल भारतीय वाणी समाज के वर्ष 2023-2026 के लिए निर्वाचन प्रक्रिया दिसंबर माह से प्रारम्भ की गई थीं जिसमें 27दिसंबर को फार्म जमा करने की अंतिम तारीख थी जिसमें समाज से श्री मनोहर लाल वाणी नानपुर, श्री जगदीश वाणी निवाली, श्री भूरालाल वाणी जोबट ने फार्म जमा किए गए जिसमें से श्री भूरालाल वाणी द्वारा फार्म वापसी की दिन अपना फार्म वापस ले लिया गया। शेष दो उम्मीदवारों के बीच 15 जनवरी को ऑनलाइन पद्धति से पहली बार समाज में चुनाव संपन्न हुए जिसमें नानपुर इकाई के पूर्व अध्यक्ष मनोहर लाल रमण लाल वाणी सर्वाधिक मतों से निर्वाचित हुए। इस ऑनलाइन पद्धति से हुए निर्वाचन में जोबट, आलीराजपुर, निवाली, बड़वानी, अहमदाबाद, दोहद, सूरत,कवाट, छकतला, छोटा उ दयपुर, पानसेमल, कुकरमुंडा, कुक्षी सहित अनेक स्थानों से समाज जनो द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। श्री वाणी ने जानकारी देते हुए कहा की इस निर्वाचन की प्रक्रिया में विवाहित पुरुषो को ही मतदान की पात्रता रखी गई थी। कुल 1120 मत में से 907 मत पड़े जिसमें से सार्वाधिक मत मनोहरलाल वाणी ने प्राप्त किए। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए जाने के बाद उनके मित्रो सहित समाज जनों व अन्य समाज द्वारा बधाई प्रेषित की गई।

परस्पर सहयोग से समाज को आगे बढ़ाया जायगा मनोहर लाल वाणी

समाजिक परिवेश में विविधता के साथ नए सृजन कार्य हमारी प्राथमिकता रहेगी। समाज को नई दशा व दिशा देने हेतु परस्पर आपसी सहयोग से वृहद कार्ययोजना बनाकर कार्य किये जाएंगे

समाज को आधुनिक विचारों के साथ हमारी मूल संस्कृति का समावेश कर समाज में नवीनता लाना प्राथमिकता रहेगी। निर्वाचन से जुड़े सभी चुनाव अधिकारी सहित सभी समाज जनों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं।

 

मनोहर लाल वाणी

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अखिल‌ भारतीय वाणी समाज

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस