पशु वध करने वाले आरोपीगण को 1-1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1500-1500 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किये गये ।

0 142
ad

पशु वध करने वाले आरोपीगण को 1-1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1500-1500 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किये गये ।

माननीय न्यायालय:- श्रीमति पूनम सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला झाबुआ द्वारा अभियुक्त,गण 1. रूपसिंह पिता पेमा मखानिया आयु 30 साल 2. हुरसिंह पिता कलाला भाबोर 3. प्रेमसिंह पिता हुमजी 4. पंकेश पिता खैमाल मसानिया 5. विजय पिता झीतरा भाबोर 6. दिता पिता भावा मसानिया 7. गुड्डु पिता तेजा भाबोर निवासीगण ग्राम मुण्ड्त थाना कल्याणपुरा जिला झाबुआ को दिनांक 13-01-2023 को दोषी पाते हुये प्रत्येो‍क अभियुक्तगण को म.प्र. पशु परीक्षण अधिनियम 1959 की धारा 8 में 6-6 माह का सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपये एवं धारा 10 में 1-1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1500-1500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किये गये । शासन की ओर से प्रकरण का संचालन श्रीमति शीला बघेल, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी जिला झाबुआ द्वारा किया गया ।

अभियोजन जिला मिडिया प्रभारी(अभियोजन) सुश्री सूरज वैरागी, एडीपीओ झाबुआ द्वारा बताया कि घटना दिनांक 01.12.2019 को उपनिरीक्षक सुरेन्द्र्सिंह शक्तावत को अज्ञात व्यक्ति से ग्राम मुण्डत में गाय काटने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त् सूचना पर तस्दी क पर हमराही फोर्स लेकर ग्राम मुण्डत पहुंचे। सूचना की तस्दीिक कर राहगीर पंचान को तलब कर और उन्हे् सूचना से अवगत कराकर साथ लेकर बताये स्थाहन पर पहुंचे, जहां पर देखा कि कुछ लोगों की भीड़ है व एक पशु का वध कर मांस का बंटवारा कर रहे थे, जिन्हेा हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा और नाम पता पूछने पर उन्हों ने अपना नाम रूपसिंह, हुरसिंह, प्रेमसिंह, पंकेश,दिता, गुड्डू होना बताया था। उक्तक अभियुक्तगण से पशु वध के संबंध में पूछने पर भैंस की पाड़ी को बाजार से खरीद कर खाने के लिये मारना व मांस का बंटवारा कराना बताया था। मौके से रूपसिंह से भैंस की खाल, हुरसिंह से छुरा, प्रेमसिंह से दराता, पंकेश से मांस तौलने का लोहे का तराजु एवं दिता, गुड्डू तथा विजय से प्रत्येक से डेढ़ किलो भैंस का मांस जप्त किया था। अभियुक्तगण का कृत्यन म.प्र. पशु परीक्षण अधिनियम 1959 की धारा 4(2)(1)क, 8 एवं 10 के अन्तर्गत दंडनीय होने से अभियुक्तगण को गिरफ्तार किये गये। थाना कल्याणपुरा वापसी पर अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया और सम्पूसर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुसत किया गया।

विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्क से सहमत होते हुए माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्तगण रूपसिंह, हुरसिंह, प्रेमसिंह, पंकेश,दिता, गुड्डू को दिनांक 13-01-2023 को दोषी पाते प्रत्येप‍क अभियुक्तगण को म.प्र. पशु परीक्षण अधिनियम 1959 की धारा 8 में 6-6 माह का सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपये एवं 10 में 1-1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1500-1500 रूपये के अर्थदण्डे से दण्डित किये गये । शासन की ओर प्रकरण का संचालन श्रीमति शीला बघेल, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी झाबुआ द्वारा किया गया ।

 

 

( सुश्री सूरज वैरागी)

 

जिला मिडिया सेल प्रभारी

जिला झाबुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस