रक्तदान के प्रति जनजागृति और सिकलसेल बीमारी से बचाव जरूरी है- कलेक्टर

0 169
ad

रक्तदान के प्रति जनजागृति और सिकलसेल बीमारी से बचाव जरूरी है- कलेक्टर

 

रक्तदान ऐप लॉन्च के साथ गिनीज ऑफ द वर्ल्ड रोकार्ड में अलीराजपुर प्रथम बार दर्ज होने पर जिले वासियों को समर्पित किया 

दे

अलीराजपुर जिले में सिकलसेल से पीड़ित प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकताओं के रक्त की प्रतिपूर्ति हेतु प्रयास को एक दिशा देने के लिए आज हम सबके बीच रक्तदान शिविर में इस रक्तदूत ऐप को आम जनता हेतु समर्पित किया जा रहा है ।

यह पूरे रक्तदान कर्ताओं और रक्त प्राप्त कर्ताओं के लिए एक बहु उपयोगी ऐप होगा।

 

 साथ ही 11 नवंबर को आयोजित बिरसा मुंडा सिकलसेल जांच महाकुंभ में आप सब की उपस्थिति और सहयोग के साथ ही हमने विश्व कीर्तिमान स्थापित किया ।अब चिन्हित रोगी के उपचार हेतु भी हम सतत प्रयत्नशील रहेंगे ऐसा प्रयास हो ।यही हमारी वास्तविक उपलब्धि होगी ।यही सफलता समस्त जिले वासियों को समर्पित की जाती है।

कार्यकम के आरंभ में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा छात्रों द्वारा योग प्रदर्शन किया गया ।

  आयोजित विशाल महाकुंभ में कलेक्टर सहित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके शुरुआत क़ी।

 इस अवसर पर टीम रक्तदुत अलीराजपुर के संयोजक डॉ प्रमेय रेवड़िया ने इस ऐप की महत्ता व उपयोग सन्दर्भित जानकारी के साथ जांच शिविर महाकुम्भ में बिरसा मुंडा जयंती पर आयोजित विशाल रक्तदान एवं सिकलसेल जांच शिविर पर सहभागी जनों एवं इसके विस्तार हेतु किए गए प्रयासों को उल्लेखित करते हुए सभी रक्तदूत और साथियों का अभिनंदन किया गया।

  अलीराजपुर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी और प्रशासन के साथ टीम रक्त दूत अलीराजपुर द्वारा जारी किए जा रहे मोबाइल ऐप रक्तदूत को समारोह में लांच किया गया ।

 

कार्यक्रम के दूसरे चरण में बिरसा मुंडा रक्तदान एवं सिकलसेल जांच महाकुंभ मैं अलीराजपुर जिले के आजाद नगर ,जोबट, सोंडवा, सहित अन्य स्थानों पर सिकल सेल की जांच एवं रोगियों की पहचान के लिए लगाए गए कैंप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक दिन में सम्मिलित सभी के सहयोग से एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया गया। जिसके कारण अनेक पॉजिटिव रोगी की पहचान और उपचार सुनिश्चित किया गया। समिल्लित 

ऐसे सभी सहभागियों का अभिनन्दन किया ।

उक्त कार्यक्रम के साथ आयोजित रक्तदान व सिकल सेल की जांच में 470 सिकलसेल जांच की गई । साथ ही 63 लोगों ने अपना रक्तदान किया। बढ़-चढ़कर नानपुर बोहरा समाज से 17 महिलाओं ने एक साथ रक्तदान कर जन जागृति का आगाज किया । नानपुर सरपंच सकरी समरथ मौर्य ने रक्तदानियों का सम्मान किया।

विद्यालय परिसर मे कलेक्टर व अतिथियों द्वारा पौधे भी रोपे गये ।

इसके साथ ही अनेक संस्था, संगठन और समाज द्वारा नेत्रदान के संकल्प पत्र भी अपने परिवार समाज से सम्मिलित किए गए।

कार्यक्रम के अंत में विवेकानंद विद्या विहार हाई स्कूल के प्रचार्य पुष्पेंद्र वाणी द्वारा इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कलेक्टर महोदय के साथ टीम रक्त दूध के संयोजक डॉक्टर रेवड़िया का अभिनंदन कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। वहीं प्रदेश रेडक्रास सोसायटी सदस्य किशोर जी शाह के प्रयासों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर ने किया एवं आभार संस्था के धर्मेंद्र वाणी ने व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस