शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में एक दिवसीय प्रधानमंत्री रोजगार सृजन जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

0 127
ad

शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में एक दिवसीय प्रधानमंत्री रोजगार सृजन जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

अलीराजपुर-सोंडवा युवा विद्यार्थियों के ऊर्जा एवं उत्साह से सजे माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा, अलीराजपुर के सभाग्रह में दिनांक 21/12/2022 को प्राचार्य डॉ. भूपेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार की योजना के अंतर्गत खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, म. प्र. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला व्यापार और उद्योग केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l अध्यक्ष एवं अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम आरंभ हुआ l तत्पश्चात मुख्यवक्ता के रूप में पधारे सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता श्री सुधीर जैन ने विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए स्वरोजगार हेतु प्रेरित करते हुए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी l कार्यक्रम में म. प्र. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के एग्जीक्यूटिव श्री अश्विन कुमार ने विद्यार्थियों को उक्त योजना से जुड़ी पात्रता, सब्सिडी तथा राशि से जुड़ी जिज्ञासाओं को शांत किया l शिविर में सेडमैप के जिला समन्वयक श्री अजय यादव ने विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित करते हुए कहा की भारत के युवाओं को नौकरी देने वाला बनना होगा l जिससे ना केवल गाँव बल्कि पूरा देश तरक्की करेगा l उक्त कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. भूपेन्द्र तिवारी ने अपने उदबोधन में कहा कि युवा पीढी को खुद के लक्ष्य का निर्धारण करके शासन की योजना का लाभ लेते हुए अपने कॅरिअर का निर्माण करना चाहिए l इस कार्य में सहयोग देने के लिए शासन एवं महाविद्यालय पूर्णतः तत्पर है l विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से जुड़ी वीडियो भी दिखाई गयी l तत्पश्चात विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों के लिए प्रश्न सत्र रखा गया l जिसमें संजय चौहान एवं रोहित डोडवा द्वारा योजना के संबंध में प्रश्न पूछे गए l जिनका उपस्तिथ विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया गया l कार्यक्रम में सभी प्राध्यापकगण तथा विद्यार्थी उपस्तिथ रहे l सफल कार्यक्रम के आयोजन में प्रो. विशाल देवड़ा का विशेष सहयोग रहा l संचालन स्वामी विवेकानंद कॅरिअर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. तबस्सुम कुरैशी तथा आभार प्रदर्शन प्रो. नीलम पाटीदार ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस