विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता के लिए व्याख्यान एवं जागरूकता रैली का आयोजन

0 110
ad

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता के लिए व्याख्यान एवं जागरूकता रैली का आयोजन

शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में 1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में सर्वप्रथम एड्स जागरूकता हेतु व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. मुकेश अजनार एवं प्रो.तबस्सुम कुरैशी ने अपने व्याख्यान में एड्स बीमारी संबंधी विचार व्यक्त किए। डॉ. अजनार , एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने एड्स बीमारी के इतिहास एवं भारत मे कब एड्स का प्रथम केस आया एवं देश में एड्स के सांख्यिकी आंकड़े पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एड्स एक लाईलाज बीमारी है, जिससे बचाव ही इसका इलाज है। एचआईव्ही संक्रमण के प्रसार या फैलाव के प्रमुख कारणों में से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में असुरक्षित यौन संबंध स्थापित करने, संक्रमित सुई या सिरिंज के प्रयोग से, संक्रमित माता से शिशु में, बिना जांच किया हुआ रक्त चढ़ाने इत्यादि माध्यम से संचरित होता है। साथ ही उन्होंने एड्स से बचाव के मुख्य उपाय भी बताए। उन्होने बताया कि सावधानी ही उपाय है।

प्रो. तबस्सुम कुरेशी ने अपने व्याख्यान में HIV एवं AIDS को परिभाषित करते हुए दोनों में मुख्य अंतर को समझाया। एड्स बीमारी मनुष्य की कैसे रोग प्रतिरोथक झमता को कम कर देता है। प्रो. कुरेशी ने सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आप अपने परिवार, समाज, गांव के लोगो को एड्स बीमारी के बचाव हेतु जनजागरूकता का कार्य करे।

 

व्याख्यान संगोष्ठी के बाद महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी , एनएसएस स्वयंसेवको , महाविद्यालय स्टॉफ द्वारा जन जागरूकता हेतु महाविद्यालय परिसर से सोण्डवा मुख्य मार्ग होते हुए गोद ग्राम बयडिया तक नारे लगाते हुए जागरूकता रैली का आयोजन किया।

 

1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने स्लोगन, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में भी भाग लिया एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में रेड रिबन की आकृति की मानव श्रृंखला भी बनाई।

उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी,एनएसएस स्वयसेवक, प्रो. राजेश बारिया, प्रो. कनु बड़ोले, प्रो. पूजा वर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रो. विशाल देवड़ा, श्री मोहन कुमार डोडवे का रहा।

 

उक्त कार्यक्रम का संचालन प्रो. सायसिंग अवास्या, एवं आभार रेड रिबन क्लब के संयोजक डॉ. गीतांजलि वर्मा ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस