टंट्या भील(मामा)रथ यात्रा का भव्य,स्वागत,कर स्थापित की मूर्ति तीन राज्यों के हजारों समाज जन शामिल हुए।

0 200
ad

टंट्या भील(मामा)रथ यात्रा का भव्य,स्वागत,कर स्थापित की मूर्ति तीन राज्यों के हजारों समाज जन शामिल हुए।

सांस्कृतिक प्रस्तुतीयाँ रही आकर्षण का केंद्र महिलाओ, कड़कड़ाती धुप में भी लड़कियो ने पारम्परिक वेश भूषा में अपनी भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाई।

एक सुर में सभी वक्ताओ ने समाज की संस्कृति बचाने पर जोर दिया मंच सजावट बीचमे तिरंगे और पोस्टर में मशाल के अंदर सभी क्रांतिकारियों की फोटो मंच से बहुत कुछ कह रहे थे …

नानपुर/फाटा वास्कल

 

जननायक टंट्या भील देश के महान क्रांतिकारी मे से एक है पिछले दशक मे इनकी पहचान जन जन तक पहुंचाने मे अहम भूमिका निभाने वाले आदिवासी समाज के युवाओं ने पुनः एक और मूर्ति को अलीराजपुर जिले के ग्राम फाटा फाटक डेम पर कल 27 नवम्बर को अनावरण किया गया।

मूर्ति राजस्थान के बांसवाड़ा से बनवाई गयी जहाँ से मध्यप्रदेश के सीमा क्षेत्र सेजावाडा ग्राम मे पारम्परिक तरीके से पूजा अर्चना कर स्वागत, चल समारोह भाबरा,आम्बुआ, जोबट, खट्टाली, नानपुर होते हुए फाटा वास्कल देर रात पहुंची थी जहाँ रातभर बड़वे गायना किया गया।

मूर्ति अनावरण के पूर्व यहां वास्कल हेलीफेड मैदान पर विशाल सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के कही जिलों सहित राजस्थान और गुजरात से कही दिग्गज सामाजिक कार्यकर्त्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पुजारे द्वारा पारम्परिक पूजा,धरती वंदना से की गयी, इस दौरान समस्त समाज जन खडे रहे।

कार्यक्रम में आदिवुड आदिवासी नृत्य कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे कार्यक्रम को बांधे रखने में पिरु भाई सोलंकी और पूरी टीम ने पूरा समय दिया और समय समय पर संगीत और सुरों पर सबको मोहित किया।

कार्यक्रम में महिसागर गुजरात से आयी मशहूर नन्ही गायक आर्ची बामनिया ने श्रोताओं का दिल जीता भवरलाल परमार ने आदिवासियों की प्राचीन संस्कृति और विकास की सभ्यता से अवगत करवाया, कांति भाई रौत ने सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट और समाज के टूटने का कारण बताकर समाज को एकजुट रहने की अपील की।

 

भगवती भील द्वारा क्षेत्रीय संस्कृति को बढ़ावा देने और समाज में महिलाओ की भूमिका को लेकर चिंता व्यक्त की वही गोंडवाना लेंड भोपाल से आयी साधना उइके द्वारा अलीराजपुर की संस्कृति को अद्भुत बताकर कार्यक्रम की सराहना की, अंतिम मुजालदा द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर देने की बात कही तो लोकेश मुजालदा द्वारा आदिवासी समाज की वर्तमान पीढ़ी के संघर्ष को बताया,महेंद्र कन्नौज द्वारा शानदार वक्तव्य के बाद कम समय में ही गाना गाकर समा बांधा।

कार्यक्रम को सेवन्ति डावर,सुमेर बड़ोले, मुक्ति मौरे, बाबू निनामा, दीपतेशवरी गूथरिया,भारती कासडे,सहित कही युवाओं ने सम्बोधित कर विचार व्यक्त किये, तो जगतसिंह मंडलोई,मनोज शाह उइके,कोलू खोड़े,विजु चोपड़ा,भीम गिरवाल,शुभम बुंदेला, निरपाल बघेल,सुनील रावत,कमल डामोर सहित कही वक्ता शामिल रहे।

कार्यक्रम लेट शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा जिसमे महिलाओ ने ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपनी भागीदारी निभाई वही कार्यक्रम के अंत में बाहर से आये सभी वक्ताओ, आयोजन कमिटी और समाज के कालाकरो को सविंधान की प्रस्तावना की फ्रेम और गमछा भेंट

कर सम्मानीत किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन मुस्तेद दिखाई दिया, झाबुआ लाइव से चंद्रभानसिंह भदौरिया जी अपनी टीम के साथ कवरेज कर दिनभर उपस्थित रहे।

देर शाम वाहन रैली के माध्यम से सभी कार्यकर्त्ता और उपस्थित जन फाटा फाटक पहुंचे जहाँ जननायक टंट्या भील मूर्ति का अनावरण समाज के सभी लोगो द्वारा फीता काटकर किया गया।

कार्यक्रम का संचालन केरम जमरा और नितेश अलावा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में अलीराजपुर, सोंडवा, जोबट, कट्ठीवाड़ा ब्लॉक से विशाल वाहन रैली लेकर सैकड़ो समाज के कार्यकर्त्ता पहुंचे।

इस दौरान ग्राम फाटा वास्कल सहित आसपास के क्षेत्र, जिले और राज्यों से समाज जन शामिल हुए वही क्षेत्र के कही युवा सरपंच,जनपद, जिला जनपद भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम मूर्ति स्थापना और उसके अनावरण कार्यक्रम का हिस्सा,शाक्षी बने।

अंत में मुकेश रावत द्वारा सबको धन्यवाद ज्ञापित कर आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस