शहीद चंद्रशेखर आज़ाद स्मारक मैदान को बीना परमिशन के क्षतिग्रस्त करने वाले ठेकेदार और अधिकारी पर वैधानिक कार्यवाही की मांग की ।

0 260
ad

भील सेना संगठन का हल्ला बोल, दुध और जल से किया चंद्रशेखर आजाद का अभिषेक ।

 

शहीद चंद्रशेखर आज़ाद स्मारक मैदान को बीना परमिशन के क्षतिग्रस्त करने वाले ठेकेदार और अधिकारी पर वैधानिक कार्यवाही की मांग की ।

 

कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

आलीराजपूर ।। आलीराजपुर भील सेना संगठन ने चंद्रशेखर आज़ाद नगर में आज जंगी प्रदर्शन किया, मामला कुछ यह था कि चंद्रशेखर आज़ाद स्मारक मैदान पर निजी ठेकेदार के द्वारा निर्माण सामग्री रख कर मैदान को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद आक्रोशित भील सेना संगठन सुप्रीमों शंकर बामनिया अपने समर्थकों के साथ चंद्रशेखर आज़ाद नगर पहुंचे और स्मारक मैदान पर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की मूर्ति पर दुध और जल से अभिषेक कर अपना विरोध दर्ज करवाया। जिसके बाद भील सेना संगठन के सदस्य रैली के रूप में पैदल चलकर SDM कार्यालय पहुंचे, जहां पर मुख्यमंत्री के नाम SDM किरण आंजना को ज्ञापन सौंपा।शहीद चंद्रशेखर आज़ाद स्मारक मैदान पर लापरवाह प्रशासन ने अपनी मर्जी से उसे एक निजी ठेकेदार को निर्माण सामग्री रखने के लिए स्थान दे दिया, जिसके बाद भील सेना संगठन ने विरोध दर्ज करवा कर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान भील सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने पहले तो शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर दुध और जल से अभिषेक किया और पुष्पांजलि अर्पित की। उसके बाद रैली के रूप में स्मारक मैदान से SDM कार्यालय तक पहुंचे।

बीते समय से देखा जाता रहा है की शासकीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते शासकीय चल अचल संपत्तियों का दुरुपयोग नेताओं व ठेकेदारों द्वारा किया जाता रहा है यहां भी भील सेना संगठन का नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों पर आरोप है कि इन्हीं की मिलीभगत के चलते ठेकेदार ने आजाद मैदान का दुरुपयोग कर उसे क्षतिग्रस्त किया है अब आगे देखना होगा कि जिला प्रशासन नगर परिषद चंद्रशेखर आजाद नगर के गैर जिम्मेदार कर्मचारी और अधिकारियों पर कार्रवाई करता है या नहीं।

क्या है ज्ञापन मे 

 अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्म स्थली आजाद नगर भाबरा मे बस स्टैंड पर स्थित आजाद स्मारक मैदान पर राजस्थान के एक निजी ठेकेदार जो की आजाद नगर मे रोड निर्माण का कार्य कर रहा है । उस ठेकेदार ने आजाद स्मारक मैदान पर निमार्ण सामग्री डाल कर पूरे मैदान को बर्बाद कर दिया वही उक्त मैदान पर गाडी डंपर जेसीबी मशीन सहित पानी कै टेंकर खडे कर दिये । जिससे मैदान मै जगह जगह गड्ढे हो गये ओर पूरा मैदान खराब हो गया माननीय मूख्यमंत्री जी इसी मैदान पर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की एक अदमकात खडी मूर्ति स्थापित है जहा 23 जूलाई जन्म उत्सव व 27फरवरी को शहीद दिवस पर मध्य प्रदेश शासन के नेताओ द्वारा श्रद्धांजली दी जाती है वही 15अगस्त 26जनवरी जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम भी इसी मैदान पर किये जाते है । लेकिन उक्त ठेकेदार के द्वारा आजाद जी की मूर्ति के आगे सीमेंट की खाली थैलीयो को फैक दिया गया। मगर जिम्मेदार अधिकारीयो ने इस ओर ध्यान नही दिया। आखिर जिला प्रशासन ओर कलेक्टर महोदय क्या देख रहे थे माननीय मूख्यमंत्री जी इस तरह शासकीय जमीन जो की अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का स्मारक मैदान है उस पर कोई निजी ठेकेदार कैसे निर्माण सामग्री को रख सकता है । इस ठेकेदार को नगर परिषद के अधिकारी ने कैसे सामग्री रखने की अनुमति दी इसकी जाच होना चाहिए

ओर जिम्मेदार दोषी अधिकारी ओर ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज होना चाहिए क्योकि इन्होने उक्त स्मारक मैदान को गोदाम बनाकर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ति के आगे सीमेंट की खाली थैलीयो को फैककर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का अपमान किया है जिसे भील सेना संगठन बर्दाश्त नही करेगा स्मारक मैदान पर सिर्फ श्रद्धांजली कार्यक्रम ओर राष्ट्रीय कार्यक्रम होते है लेकिन आजाद नगर की नगर परिषद ने उक्त मैदान को अन्य कार्य के लिए दे दिया। जिसकी सम्पूर्ण जांच होना चाहिए ओर दोषीयो के खिलाफ कार्यवाही भी होना चाहिए।

अतः माननीय महोदय से निवेदन है की शहीद चन्द्रशेखर आजाद के सम्मान मे आप इन दोषीयो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने की कृपा करे । अगर इन ठेकेदार ओर नगर परिषद के अधिकारी ओर जो भी इसमे शामिल है उन पर कोई कार्रवाई नही होती है तो भील सेना संगठन अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के सम्मान मे उग्र आन्दोलन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी । इस दौरान रमेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष भील सेना संगठन चतर सिंह मंडलोई जिलाध्यक्ष भील सेना संगठन सारिग बामनिया कार्यकारी जिलाध्यक्ष पर्वत बामनिया ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद नगर धर्मेन अजनार ब्लॉक अध्यक्ष उदयगढ़ करण गणावा युवा मोर्चा अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद राजेश भूरिया आईटी सेल जिला उपाध्यक्ष दिलीप कटारिया शहर अध्यक्ष जोबट दिलीप भिंडे संदीप डावर सबला चौहान कमलेश पचाया जितेन वसुनिया विकास अजनार राजेश कटारिया मंगल मेडा राकेश चौहान विजय मंडलोई सुरेश बामनिया वीनू राजू हटीला सुमेर सिंह देवल जिगर भेड़िया गुड लिया माधु डावर सुरेश बघेल परस वसुनिया राजेश बामनिया शैतान सिंह सिंगार शुभम मंडलोई आकाश चौहान सुरेंद्र बामनिया विजयी भाबर माल सिंह अजनार एवं आदि उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस