पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त

0

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त

अलीराजपुर- सौरवा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देश पर, श्रीमान एस.डी.ओपी अश्विनी कुमार महोदय के मार्गदर्शन पर वर्तमान में आदर्श आचार संहिता के चलते चुनाव को प्रभावित करने वाली आवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित दिये गये थे उसी के तहद मुखबिर की सूचना पर आज सोरवा थाना स्टाफ द्वारा आवैध शराब भंडारन पर दिनांक 16 अप्रेल को छापामार कार्यवाही की गई जिसमे आरोपी नेवसिंह पिता धानका जमरा निवासी ग्राम चंदरमुली थाना सोरवा(फ़रार) के घर से

कुल जप्त मसरूका 130 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब 1170 बल्क लीटर कीमती 694200/- रूपए जप्त की गई । मौके पर रेड कर कुल 130 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब की जप्त की गई मौके की कारवाई कर अपराध धारा 34 (2) तो आबकारी एक्ट का आरोपी नेवसिंह के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। अपराध क्रमांक 73/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट। उक्त छापामार कार्यवाही में थाना सोरवा थाना प्रभारी दिलीप चंदेल सहित समस्त स्टाफ का सहरानीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा-लूट के पीड़ित परिवार ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार, घटना के पंद्रह दिन बाद भी नहीं हुई एफ आई आर दर्ज, एस पी ने दिया उचित कार्यवाही का आश्वासन-गुरु के बताए मार्ग पर चले सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एस. एल. देवड़ा-गुरु के बताए मार्ग पर चले सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एस. एल. देवड़ा-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।