पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त

0 74
ad

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त

अलीराजपुर- सौरवा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देश पर, श्रीमान एस.डी.ओपी अश्विनी कुमार महोदय के मार्गदर्शन पर वर्तमान में आदर्श आचार संहिता के चलते चुनाव को प्रभावित करने वाली आवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित दिये गये थे उसी के तहद मुखबिर की सूचना पर आज सोरवा थाना स्टाफ द्वारा आवैध शराब भंडारन पर दिनांक 16 अप्रेल को छापामार कार्यवाही की गई जिसमे आरोपी नेवसिंह पिता धानका जमरा निवासी ग्राम चंदरमुली थाना सोरवा(फ़रार) के घर से

कुल जप्त मसरूका 130 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब 1170 बल्क लीटर कीमती 694200/- रूपए जप्त की गई । मौके पर रेड कर कुल 130 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब की जप्त की गई मौके की कारवाई कर अपराध धारा 34 (2) तो आबकारी एक्ट का आरोपी नेवसिंह के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। अपराध क्रमांक 73/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट। उक्त छापामार कार्यवाही में थाना सोरवा थाना प्रभारी दिलीप चंदेल सहित समस्त स्टाफ का सहरानीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

-बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान-व्‍यापारी के साथ दिनदहाडे हुई डकेती का पर्दाफाश, अज्ञात आरोपियों को एक सप्‍ताह के भीतर पुलिस ने किया गिरफतार-आदिवासी बाहुल्य जिले से ISPL फाइनल ट्रायल के लिए 6 क्रिकेटर्स का चयन।-मनिहार बिरादरी की नविन कमेटी का हुआ गठन , हाज़ी सजाउद्दीन अध्यक्ष शाहरुख़ मनिहार उपाध्यक्ष मनमोनित-व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर बुक हो सकेगी एम्बुलेंस,अब आप 108 एंबुलेंस हो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं -मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां