अलिराजपुर जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही,सोने के सिक्के मिलने के मामले में सोंडवा थाने में पुलिस जवानों पर FIR दर्ज

0

अलिराजपुर जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही,सोने के सिक्के मिलने के मामले में सोंडवा थाने में पुलिस जवानों पर FIR दर्ज

अलीराजपुर- सोन्डवा थाना क्षेत्र में सोने के सिक्के मिलने का मामले में फरियादी महिला की शिकायत पर सोंडवा थाने में पुलीस जवानों पर एफआईआर दर्ज हुई।  

 अलीराजपुर के सोंडवा तहसील के बेजड़ा गांव में ग्रामीण के पास सोने के सिक्के होने के मामले में सोण्डवा थाना पुलिस ने एक आरोपी सहित तीन अन्य के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आज अलसुबह से ही बेजड़ा व अन्य आसपास के गांव के ग्रामीण सोंडवा थाने पर बड़ी संख्या में इकठ्ठा हो चुके थे। ग्रामीणों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी। 

वहीं इलाके के युवा जनप्रतिनिधि और भाजपा पदाधिकारी जयपाल खरत ने इस पूरे मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जाँच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि सोंडवा पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह का कृत्य करने से पुलिस की छवि खराब हुई है, इसके साथ ही आदिवासियों के बीच भी पुलिस का विश्वास खत्म हुआ है, जिसके चलते इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को एसआईटी गठित कर जांच कराई जानी चाहिए। आपको बता दें कि इस मामले में सोण्डवा एसडीएम प्रियांशी भंवर भी थाने पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा