सड़क दर्घटनाओं में कमी लाने के लिये यातायात पुलिस अलीराजपुर के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।

0

सड़क दर्घटनाओं में कमी लाने के लिये यातायात पुलिस अलीराजपुर के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 72 वाहन चालकों के प्रकरण बनाकर न्यायालय पेश किये गये जिन पर 7,35000/- रुपये का जुर्माना किया गया।

अलीराजपुर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये यातायात पुलिस अलीराजपुर के द्वारा विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने का प्रयास निरन्तर जारी है साथ ही पिछले कई दिनों से कस्बा अलीराजपुर में तेज आवाज वाले मोडिफाईड साइलेंसर से बुलेट चलाने व बुलेट से पटाखों की आवाज निकालने वाले वाहन चालकों पर विगत कई दिनों से लगातार कार्यवाही की जा रही है।

कितना वसूला चालानी कार्यवाही में सुल्क

कार्यवाही कर करीब 145 चालान काटे गये जिनसे 109000/-रुपये समन शुल्क वसूला गया एवं मोके पर ही बुलेटो से उनके सायलेंसर बदलवाऐ ओर करीब 25 सायलेंसर जप्त किये गये इसी प्रकार शराब पीकर वाहन चलाने वाले 72 वाहन चालकों के प्रकरण बनाकर न्यायालय पेश किये गये जिन पर 7,35000/- रुपये का जुर्माना किया गया इसी प्रकार नाबालिक वाहन चालकों पर भी लगातार कार्यवाही कर 73 चालान काटकर 73000/- रुपये समन शुल्क वसूला गया साथ ही तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले 121 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर 18,5000/-रुपये समन शुल्क वसूला गया । इस दौरान की गई कार्यवाही में थाना प्रभारी सूबेदार सुभाष सतपाडिया सहित समस्त स्टॉप यातायात का कार्य सराहनीय रहा थाना यातायात प्रभारी सूबेदार सुभाष सतपाडिया द्वारा बताया गया की ऐसी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

सड़क दुघर्टनाओ में होती है ज्यादा मौत

देखा जाए तो अलीराजपुर में इतनी बड़ी यह पहली कार्यवाही होगी जब की इतनी राशि लाखों में वसूली गयी हो क्योंकि अलीराजपुर जिले में सबसे ज्यादा मौत सड़क दुघर्टनाओ में होती है वो भी शराब के नशे में जिसपर अंकुश लगाने का प्रयास यातायात विभाग द्वारा जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा