PCWJ मप्र डिजीटल मीडिया विभाग की घोषणा” जुबेर निजामी  को बनाया प्रदेश महासचिव

0 127
ad

PCWJ मप्र डिजीटल मीडिया विभाग की घोषणा” जुबेर निजामी  को बनाया प्रदेश महासचिव

डिजीटल मीडिया विभाग संयोजक आशीष बंग माहेश्वरी ने की घोषणा

अलीराजपुर पत्रकार सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन “प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस पंजीकृत” के राष्ट्रीय संरक्षक/ संयोजक की

सहमति एवम संगठन संस्थापक अध्यक्ष सैयद खालिद कैस ने प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के डिजीटल मीडिया विभाग मध्य प्रदेश के संयोजक आशीष बंग माहेश्वरी ने डिजीटल मीडिया विभाग की प्रदेश इकाई की घोषणा की। जिसमे अलीराजपुर से जुबेर निजामी को प्रदेश महासचिव पर नियुक्त किया गया। 

 प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग

जर्नलिस्ट के डिजीटल मीडिया विभाग मध्य प्रदेश के संयोजक आशीष बंग माहेश्वरी ने बताया कि संगठन के डिजिटल मीडिया विभाग के माध्यम से संघटन प्रदेश भर में

डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग का प्रचार प्रसार करेंगे तथा मध्य प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए शासन पर बल देंगे ।

 

आपको बता दें जुबेर निजामी अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज़ के संपादक व सक्रिय पत्रकार हैं जो जनहित के मुद्दों को गंभीरता से उठाते हैं और निडरता से पत्रकारिता करते पत्रकारिता की दुनिया में जिले  मेअच्छा खासा नाम है साथ ही मुस्लिम समाज में भी अच्छी छवि व सामाजिक कार्य में रुचि रखते हैं साथ ही मुस्लिम यहां सभा रक्तदान समिति भी संचालित कर जरुरतमंदों को ब्लड भी उपलब्ध कराते हैं लाक डाउन में जब गुजरात जाने के लिए वाहनों की आवा जावी  बंद थी ऐसे समय में मरिजो को गुजरात बड़ौदा, अहमदाबाद, बोडेली से मरीजों को दवाईया भी उपलब्ध कराई वो भी अपने निजी खर्च पर बस सिर्फ दवाई का बिल जो गुजरात से आता था उसी बील की राशि ली गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां--कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।