सड़क दर्घटनाओं में कमी लाने के लिये यातायात पुलिस अलीराजपुर के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।

0 88
ad

सड़क दर्घटनाओं में कमी लाने के लिये यातायात पुलिस अलीराजपुर के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 72 वाहन चालकों के प्रकरण बनाकर न्यायालय पेश किये गये जिन पर 7,35000/- रुपये का जुर्माना किया गया।

अलीराजपुर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये यातायात पुलिस अलीराजपुर के द्वारा विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने का प्रयास निरन्तर जारी है साथ ही पिछले कई दिनों से कस्बा अलीराजपुर में तेज आवाज वाले मोडिफाईड साइलेंसर से बुलेट चलाने व बुलेट से पटाखों की आवाज निकालने वाले वाहन चालकों पर विगत कई दिनों से लगातार कार्यवाही की जा रही है।

कितना वसूला चालानी कार्यवाही में सुल्क

कार्यवाही कर करीब 145 चालान काटे गये जिनसे 109000/-रुपये समन शुल्क वसूला गया एवं मोके पर ही बुलेटो से उनके सायलेंसर बदलवाऐ ओर करीब 25 सायलेंसर जप्त किये गये इसी प्रकार शराब पीकर वाहन चलाने वाले 72 वाहन चालकों के प्रकरण बनाकर न्यायालय पेश किये गये जिन पर 7,35000/- रुपये का जुर्माना किया गया इसी प्रकार नाबालिक वाहन चालकों पर भी लगातार कार्यवाही कर 73 चालान काटकर 73000/- रुपये समन शुल्क वसूला गया साथ ही तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले 121 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर 18,5000/-रुपये समन शुल्क वसूला गया । इस दौरान की गई कार्यवाही में थाना प्रभारी सूबेदार सुभाष सतपाडिया सहित समस्त स्टॉप यातायात का कार्य सराहनीय रहा थाना यातायात प्रभारी सूबेदार सुभाष सतपाडिया द्वारा बताया गया की ऐसी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

सड़क दुघर्टनाओ में होती है ज्यादा मौत

देखा जाए तो अलीराजपुर में इतनी बड़ी यह पहली कार्यवाही होगी जब की इतनी राशि लाखों में वसूली गयी हो क्योंकि अलीराजपुर जिले में सबसे ज्यादा मौत सड़क दुघर्टनाओ में होती है वो भी शराब के नशे में जिसपर अंकुश लगाने का प्रयास यातायात विभाग द्वारा जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

-कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।-वर्षा की खेंच के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में नर्मदा लिंक परियोजना का पानी तत्काल सप्लाई किया जाए -पूर्व विधायक पटेल।