अलीराजपुर पुलिस द्वारा 48 घंटे के अन्दर 20 हजार रूपये के मोबाईल लूट के आरोपीयों को किया गिरफ्तार।

0 425
ad

अलीराजपुर पुलिस द्वारा 48 घंटे के अन्दर 20 हजार रूपये के मोबाईल लूट के आरोपीयों को किया गिरफ्तार।

अलीराजपुर थाना कोतवाली क्षेत्रान्‍तर्गत घटना दिनांक 28-06-2023 को चारभूजा होटल के पास में फरियादी मोटर साईकिल पर बैठ कर मोबाईल से मेकेनिक से बात कर रहा था। की रात करीबन 8-.12 बजे पिछे राजवाडा तरफ से एक मोटर साईकिल पर दो अज्ञात बदमाश बैठ कर आये ओर एकदम से मेरे हाथ से मोबाईल छिनकर सिनेमा चोराहा तरफ भाग गये मेने मोबाईल लुटकर भागने वाले बदमाशो को पिछे से देखा तो मोटर साईकल पर पिछे बैठे बदमाश ने काले चोकडी का शर्ट पहन रखा था दोनो बदमाश दुबले पतले होकर उम्र करीब 20-22 साल के थे। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों की धरपकड हेतु टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की धरपकड की कार्यवाही की गई, जिसके परिणामस्‍वरूप 02 आरोपीगणों को गिरफतार करनें में सफलता प्राप्‍त हुई, जिनसे पूछताछ करनें पर उक्‍त वारदात में संलिप्‍तता पाई गई 

उपरोक्‍त कार्यवाही मे थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवराम तरोले, उनि. रविन्द्र प्रताप डांगी, उनि. योगेन्द्र सोजतिया, सुनिल , रामकुमार , गंगाराम, नागरसिह, देविसिह , हनुमन्त मिणा , रवि बुन्देला, विरेन्द्र बघैल का सराहनीय योगदान रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।