अलीराजपुर पुलिस द्वारा 48 घंटे के अन्दर 20 हजार रूपये के मोबाईल लूट के आरोपीयों को किया गिरफ्तार।

0 423
ad

अलीराजपुर पुलिस द्वारा 48 घंटे के अन्दर 20 हजार रूपये के मोबाईल लूट के आरोपीयों को किया गिरफ्तार।

अलीराजपुर थाना कोतवाली क्षेत्रान्‍तर्गत घटना दिनांक 28-06-2023 को चारभूजा होटल के पास में फरियादी मोटर साईकिल पर बैठ कर मोबाईल से मेकेनिक से बात कर रहा था। की रात करीबन 8-.12 बजे पिछे राजवाडा तरफ से एक मोटर साईकिल पर दो अज्ञात बदमाश बैठ कर आये ओर एकदम से मेरे हाथ से मोबाईल छिनकर सिनेमा चोराहा तरफ भाग गये मेने मोबाईल लुटकर भागने वाले बदमाशो को पिछे से देखा तो मोटर साईकल पर पिछे बैठे बदमाश ने काले चोकडी का शर्ट पहन रखा था दोनो बदमाश दुबले पतले होकर उम्र करीब 20-22 साल के थे। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों की धरपकड हेतु टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की धरपकड की कार्यवाही की गई, जिसके परिणामस्‍वरूप 02 आरोपीगणों को गिरफतार करनें में सफलता प्राप्‍त हुई, जिनसे पूछताछ करनें पर उक्‍त वारदात में संलिप्‍तता पाई गई 

उपरोक्‍त कार्यवाही मे थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवराम तरोले, उनि. रविन्द्र प्रताप डांगी, उनि. योगेन्द्र सोजतिया, सुनिल , रामकुमार , गंगाराम, नागरसिह, देविसिह , हनुमन्त मिणा , रवि बुन्देला, विरेन्द्र बघैल का सराहनीय योगदान रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

-कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।-वर्षा की खेंच के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में नर्मदा लिंक परियोजना का पानी तत्काल सप्लाई किया जाए -पूर्व विधायक पटेल।