अनियंत्रण होकर गड्ढे में गिरा बाईक सवार पेट की आते हुई बाहर,गंभीर अवस्था में बड़ौदा रेफर
अलीराजपुर – आम्बुआ अलीराजपुर मार्ग पर हरदासपुर फाटे पर मोड़ होने से एक बाईक सवार अनियंत्रित होकर रोड के साइड गड्ढे में जा गिरा । बाईक सवार की रफ्तार इतनी तेज थी की गिरने से उसके पेट की आते बाहर आ गई। मिली जानकारी के अनुसार आज 15 अगस्त दोपहर करीब 1 बजे के आसपास लंगू उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी रामसिंग की चौकी अपनी पत्नी को पीछे बैठाकर बाइक से जा रहा था हरदासपुर फटक पर मोड़ होने से उसकी मोटर सायकल अनियंत्रित हो गई और वो गड्ढे में जा गिरा जिससे उसके पेट में गंभीर चोट आई। लंगु की पेट की आते बाहर आ गई आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से 108 एंबुलेंस की जरिए जिला चिकित्सालय लाया गया।
जहा इमरजेंसी यूनिट में मौजूद डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार कर बड़ौदा रेफर कर दिया गया। उक्त घटनाक्रम में लगूं को घटनास्थल से जिला चिकित्सालय तक लाने वाला में 108 एंबुलेंस के EMT रविंद्र मंडलोई और पायलेट अनुराग बघेल का सराहनीय योगदान रहा।