अनियंत्रण होकर गड्ढे में गिरा बाईक सवार पेट की आते हुई बाहर,गंभीर अवस्था में बड़ौदा रेफर

0 6,337
ad

अनियंत्रण होकर गड्ढे में गिरा बाईक सवार पेट की आते हुई बाहर,गंभीर अवस्था में बड़ौदा रेफर

अलीराजपुर – आम्बुआ अलीराजपुर मार्ग पर हरदासपुर फाटे पर मोड़ होने से एक बाईक सवार अनियंत्रित होकर रोड के साइड गड्ढे में जा गिरा । बाईक सवार की रफ्तार इतनी तेज थी की गिरने से उसके पेट की आते बाहर आ गई। मिली जानकारी के अनुसार आज 15 अगस्त दोपहर करीब 1 बजे के आसपास लंगू उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी रामसिंग की चौकी अपनी पत्नी को पीछे बैठाकर बाइक से जा रहा था हरदासपुर फटक पर मोड़ होने से उसकी मोटर सायकल अनियंत्रित हो गई और वो गड्ढे में जा गिरा जिससे उसके पेट में गंभीर चोट आई। लंगु की पेट की आते बाहर आ गई आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से 108 एंबुलेंस की जरिए जिला चिकित्सालय लाया गया।

जहा इमरजेंसी यूनिट में मौजूद डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार कर बड़ौदा रेफर कर दिया गया। उक्त घटनाक्रम में लगूं को घटनास्थल से जिला चिकित्सालय तक लाने वाला में 108 एंबुलेंस के EMT रविंद्र मंडलोई और पायलेट अनुराग बघेल का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।