अनियंत्रण होकर गड्ढे में गिरा बाईक सवार पेट की आते हुई बाहर,गंभीर अवस्था में बड़ौदा रेफर

0 6,238
ad

अनियंत्रण होकर गड्ढे में गिरा बाईक सवार पेट की आते हुई बाहर,गंभीर अवस्था में बड़ौदा रेफर

अलीराजपुर – आम्बुआ अलीराजपुर मार्ग पर हरदासपुर फाटे पर मोड़ होने से एक बाईक सवार अनियंत्रित होकर रोड के साइड गड्ढे में जा गिरा । बाईक सवार की रफ्तार इतनी तेज थी की गिरने से उसके पेट की आते बाहर आ गई। मिली जानकारी के अनुसार आज 15 अगस्त दोपहर करीब 1 बजे के आसपास लंगू उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी रामसिंग की चौकी अपनी पत्नी को पीछे बैठाकर बाइक से जा रहा था हरदासपुर फटक पर मोड़ होने से उसकी मोटर सायकल अनियंत्रित हो गई और वो गड्ढे में जा गिरा जिससे उसके पेट में गंभीर चोट आई। लंगु की पेट की आते बाहर आ गई आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से 108 एंबुलेंस की जरिए जिला चिकित्सालय लाया गया।

जहा इमरजेंसी यूनिट में मौजूद डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार कर बड़ौदा रेफर कर दिया गया। उक्त घटनाक्रम में लगूं को घटनास्थल से जिला चिकित्सालय तक लाने वाला में 108 एंबुलेंस के EMT रविंद्र मंडलोई और पायलेट अनुराग बघेल का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां--कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।