अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस,अमर शहीदों को किया याद,नन्हे बच्चों दी देशभक्ति पर प्रस्तुति
अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस,अमर शहीदों को किया याद,नन्हे बच्चों दी देशभक्ति पर प्रस्तुति
अलीराजपुर – शहर मुस्लिम समाज समिति द्वारा संचालित अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम प्रातः 9 बजे स्कूल परिसर में प्रभारी शहर काज़ी जनाब सय्यद हनीफ मिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया मौजूदा अतिथिगण,स्कूल स्टाफ व बच्चो द्वारा राष्ट्रीयगान गया गया। ध्वजारोहण के पश्चात स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा देश भक्ति गीत पर नृत्य व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा देश के वीर सपूतों की काल्पनिक चरित्र की विशेषता वाली पोशाक पहनकर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में प्रभारी शहर काजी सय्यद हनीफ मिया द्वारा स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी हमारे भारत देश को आजादी दिलाने में जिस जिस ने कुर्बानिया पेश की उनको मंच के माध्यम से याद कर उनकी कुर्बानियो को बताया और शहर कमेटी सहीत स्कूल समिति को धन्यवाद देते हुए स्कूल संचालन समिति की सहारना की। वही अलीराजपुर के मशहूर शायर सिराज तन्हा द्वारा वीर शहीदों की कुर्बानी को याद कर अपने शायराना अंदाज में देश भक्ती पर गीत गुनगुना कर शमा को बांध के रख दिया।
राष्ट्रीय पर्व को धार्मिक पर्व की तरह धूमधाम से मनाए इम्तियाज खान
अलीराजपुर पब्लिक स्कूल संचालन समिति के उपाध्यक्ष इम्तियाज खान ने संबोधित करते हुए सर्व प्रथम शहर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष जुबेर निजामी सहित शहर कमेटी की सराहना की कहा की समाज मे इंग्लिश मिडियम स्कूल को शुरु करने के लिए जो पहल की और मात्र 3 माह मे स्कूल का संचालन भी शुरु करदिया जो सराहनीय है वही कहा कि राष्ट्रीय पर्व को धार्मिक पर्व की तरह धूमधाम से मानना चाहिए । जिस तरह हम धार्मिक त्यौहार पर नहा धोकर नए कपड़े पहनते है समाज में अनेक कार्यक्रम आयोजित कर उत्सुकता से त्योहारों का आनंद लेते है ठीक उसी तरह हम राष्ट्रीय पर्व पर भी उतना ही उत्सुक होकर मानना चाहिए। इम्तियाज खान ने कहा कि मुस्लिम समाज में एक लंबे समय से इंग्लिश मीडियम स्कूल की आवश्यकता थी जो अब जाकर पूरी हुई। इम्तियाज खान ने समाज के विरोधियों की निंदा करते हुए कहा की बड़े शर्म की बात है की आजादी के 78 साल बाद समाज को अब जाकर ऐसा शिक्षण संस्थान मिला है जिसको लेकर भी समाज मे कुछ फितना परस्त लोगो को तकलीफ होती है जो नही चाहते की समाज मे शिक्षा का स्तर बडे । अंत में इम्तियाज खान ने शिक्षा पर जोर डालते हुए वर्तमान में शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा की एक रोटी काम खाए खुद भुखे रहे लेकिन अपने बच्चो को शिक्षा अवश्य दिलाए।
वही शिक्षा समिति के अध्यक्ष खालिक चंदेरी सर ने बताया कि राष्ट्रीय पर्वों पर हमे अपने उन बुजुर्गो को याद करना चाहिए जिन्होंने देश को आजाद करने में अपनी जान का बलिदान दिया है। हमे उन अमर शहीदों की याद में आयोजन करना चाहिए। उन्होंने कहा की अपने बच्चो को देश की आजादी के लिए जो लड़े थे उनके बारे में बताना चाहिए।