वीरसिंह भूरिया जयस से माफ़ी मांगे, वरना जयस प्रदेश स्तर पर कांग्रेस पार्टी का विरोध करेंगा।

0

वीरसिंह भूरिया जयस से माफ़ी मांगे, वरना जयस प्रदेश स्तर पर कांग्रेस पार्टी का विरोध करेंगा।

लोकसभा प्रत्याशी श्री कांतिलाल भूरिया जी की आम सभा मे थांदला विधयाक वीरसिंह भूरिया द्वारा जयस सदस्यों के हाथ -पैर तोड़ने एवं ऐसी कि तैसी बयानबाजी से जयस संगठन मे आक्रोश का माहौल निर्मित है आदिवासी समाज के सर्टिफिकेट से विधायक बनने के बाद समाज हितों की बात रखने वाले राष्ट्रीय स्तरीय संगठन के लोगों के खिलाफ इस प्रकार टिका टिप्पणी सोभा नहीं देती । जबकि जयस संगठन आदिवासी समाज के संवेधानिक अधिकारों,अपनी संस्कृति परम्परा, जल जंगल जमीन को बचाने के संघर्ष कर रहा है। शायद वीरसिंह भूरिया भूल रहे आदिवासी समाज सदियों से  पीड़ित समाज रहा है इतने सालों से आप राजनीती कर रहे हो तो फिर क्यों आदिवासी समाज को एकजुट कर पाए। आदिवासी समाज का उपयोग होता आया है ,आज भी आदिवासी समाज रोजी -रोटी, बच्चों के लालन पालन के लिए पलायन के लिए मजबूर है।

 21 वीं सदी मे जयस नाम का एक संगठन बना जिसने पूंजीपतियों से राजनीतिक गलियारों कि जड़े हिला डाली।

जयस संगठन किसी भी जाती,धर्म, समुदाय के खिलाफ नहीं है बल्कि सर्व समाज के खिलाफ अत्याचार, शोषण, भुखमरी, शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए आवाज बुलंद करता है।

अगर वीरसिंह भूरिया जयस संगठन से माफ़ी नहीं मांगते है तो सम्पूर्ण मध्यप्रदेश मे कांग्रेस पार्टी का विरोध होगा और वीरसिंह भूरिया का पुतला दहन किया जाएगा।

मुकेश रावत – जयस प्रदेश प्रभारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा