छात्र की पिटाई करने वाले बोरी उ मा वी के प्रभारी प्राचार्य को कलेक्टर ने किया अपने ऑफिस में अटैच

0 110
ad

छात्र की पिटाई करने वाले बोरी उ मा वी के प्रभारी प्राचार्य को कलेक्टर ने किया अपने ऑफिस में अटैच

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस थाना बोरी में एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज


जोबट/अलीराजपुर:-गत दिवस शासकीय माध्यमिक विद्यालय बोरी में कक्षा 7 वी में अध्ययनरत छात्र पीयूष के साथ प्राचार्य लालबहादुर सिंह ने अभद्र व्यवहार करते हुए। मार पीट की गई थी।जिससें छात्र बेहोस हो गया था।जिसकी सूचना स्थानीय आदिवासी छात्र संगठन एवं जयस के कार्यकर्ताओं ने जयस जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश एवं एसीएस जिला अध्यक्ष विजय कनेश को दी गई थी।उन्होंने पूरी घटना को अपने संज्ञान में लेकर पुलिस थाना बोरी को कार्यवाही के लिए एक लिखित आवेदन दिया गया था।जिसमें दो दिवस में जांच कर कार्यवाही हेतु निवेदन किया गया था।मामले को गम्भीरता से लेते हुए कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया गया था।कलेक्टर ने प्रभारी प्राचार्य को कलेक्ट्रेड में अटैच कर दिया गया है।पुलिस थाना बोरी में लालबहादुर सिंह के विरुद्ध एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।