आदिवासी छात्र संगठन ने जिले के छात्रों की विभिन्न समस्यायों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0 53
ad

आदिवासी छात्र संगठन ने जिले के छात्रों की विभिन्न समस्यायों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

छात्रों के हित में समय सीमा में कार्यवाही नही होती है तो आंदोलन करेंगे:-एसीएस जिला अध्यक्ष विजय कनेश

अलीराजपुर:- आदिवासी छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष विजय कनेश के नेतृत्व में गत दिवस सोमवार को जिले के छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर को त्वरित कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है। 

       आदिवासी छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष विजय कनेश ने कहा कि अलीराजपुर जिला आदिवासी बाहुल्य जिला हैं,सभी शैक्षणिक संस्थानों का संचालन आदिम जाति जन जातीय कार्यविभाग एवं सर्वशिक्षा अभियान (समग्र शिक्षा) के माध्यम से छात्रों के हित में सरकार द्वारा अनेक योजनाओं का संचालन किया जाता है।परन्तु अलीराजपुर जिले में सरकार की मंशा अनुसार शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन नही किया जा रहा है,जिससें आदिवासी छात्रों को योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है।जिसका जिले के जिम्मेदार अधिकारी भी संज्ञान में नही ले रहे हैं। आवेदन पत्र में ये मांग रखी गई हैं।

 1) शैक्षणिक सत्र 2023-24 खत्म होने को हैं,कक्षा 1ली से 8वीं के आदिवासी छात्रों को आज दिनाँक तक शासन की हितग्राही मूलक योजना निःशुल्क गणवेश वितरण योजना के तहत गणवेश का विरतण नही किया गया है। यह आदिवासी छात्रों के हित में ना होकर जिला प्रशासन का अन्याय पूर्ण रवैया हैं।

2) शासन की महत्वपूर्ण निशुल्क सायकल वितरण योजना के तहत कक्षा 6टी एवं कक्षा9वीं में नवप्रवेशित छात्रों जो घर से पढ़ने के लिए आते हैं उन्हें सरकार द्वारा निःशुल्क सायकल विरतण किया जाता है, जिले में सत्र खत्म होने को हैं,अभी तक निशुल्क साइकिलों का विरतण नही किया गया हैं।

3)आदिवासी छात्रों को उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए छात्रवर्ती का भुगतान कक्षा 1ली से कॉलेज तक कि पढ़ाई के लिए दी जाती है जिले में पिछले 2-3 सालों से छात्रवर्ती का भुगतान नही किया गया है।उसे तत्काल करवाने की कार्यवाही की जावे।

4) हायर सेकंडरी एवं कॉलेज स्तर के छात्रों को आवास ग्रह योजना के तहत मकान किराया भाड़ा का भुगतान किया जाता है परन्तु जिले में अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही के चलते समय पर आवास ग्रह का लाभ आदिवासी छात्रों को नही मिल पा रहा है।

5) आदिवासी छात्रों को आये दिन सरकारी योजनाओ के प्रचार-प्रसार के नाम से रैलियों-जुलूसों में सम्मिलित किया जाता है उस पर तत्काल रोक लगाई जावे।

6) नर्सिंग कालेजों में अध्ययनरत छात्रों की विगत 2 वर्षों से परीक्षा आयोजित नहीं की जा रही है।जिससें छात्र परेसान हैं,उसका निराकरण किया जावे एवं जो नर्सिंग कॉलेज अपात्रता की श्रेणी में आ रहे हैं उन कॉलेजों के छात्रों को अन्य कॉलेजों में सिप्ट कर उनकी आगे की पढ़ाई करवाई जावे।

   उक्त समस्याओं पर तत्काल संज्ञान में लेकर कलेक्टर महोदय से कार्यवाही करने की मांग की गई है। अन्यथा पूरे जिले में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन -प्रशासन की रहेगी।इस अवसर पर जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश, आदिवासी छात्र संगठन के सक्रीय सदस्य विक्रम सिंह बामनिया,रतिलाल तोमर, अमन रावत,देवा कनेश, चेतन, कालू भूरसिंह, सुनील, अनिल, महेश, सोनू दिलीप, महेश सुरेश,जाम सिंह, नयन,अजय विकास, कशु,दिलीप,कल सिंह, चेतन, तेरसिंह, कालू सिंह, राहुल, राकेश, रमेश गोविंद, मुकेश सोलंकी, अभिषेक रावत, अंकित किराड, सचिन, माधू,राकेश एवं अविनाश आदि छात्र नेता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस