सरताज वारसी के सर पर अलीराजपुर शहर मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष का ताज,बनाये गए सदर

0

सरताज वारसी के सर पर अलीराजपुर शहर मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष का ताज,बनाये गए सदर

अलीराजपुर शनिवार 15 जुलाई को प्रभारी शहर काज़ी सैयद हनीफ़ मिया की अध्यक्षता में दफ़्तर दारुल क़ज़ात व मोहर्रम कमेटी की एक अहम बैठक रखी गयी जिसमे पूर्व मोहर्रम समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया। जिसमे सर्व सहमति से सरताज वारसी को मोहर्रम कमेटी का सदर चुना गया वही संरक्षक सैयद मोहसिन बाबा को व उपाध्यक्ष के रूप में ईमरान शाह व आशिफ़ शैख़ कुमारवाडा को चुना गया तथा मन्नती शेर जुलूस के लिए प्रभारी इमरान मदनी मेहन्दी जुलुस का प्रभारी इरफान शैख, को जिम्मेदारी दी गयी। सामाजिक गतिविधियों में सक्रियता दिखाने वाले सरताज वारसी पूर्व में मोहर्रम समिति के उपाध्यक्ष व सदस्य रह चुके है । सदयस के पद पर रहकर भी वारसी ने अपनी जमीनी पकड़ के सहारे मोहर्रम पर होने वाले आयोजन संबंधित कार्यो में समस्यओं को सरलता से सुलझाया है अध्यक्ष मनमोनित होने के पश्चात सरताज वारसी ने चल रही बैठक में बताया कि इस बार मोहर्रम के अवसर पर कोटा राजस्थान से अखाड़ा बुलाया जाएगा जिसमे नए नए करतब देखने को मिलेंगे और इस बार ताजेदारो (ताजे बनाने वाले) को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होने देंगे जल्द ही वो समिति का गठन कर कार्य शुरू करेंगे।

पुर्व अध्यक्ष ने रखा प्रस्ताव

मोहर्रम कमेटी के पुर्व अध्यक्ष समाज सेवी हरदिल अजीज तसद्दुक जिया चंदेरी चुन्नू जिसे Tj चंदेरी के नाम से जाना जाता है जिनके द्वारा मीटिंग में सरताज वारसी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे सभी सदस्यों ने सराहा एक आवाज मे लब्बैक कहा।

 

पुष्प माला पहनाकर दी बधाई

सरताज वारसी को मोहर्रम कमेटी के सदर चुने जाने पर सैयद हनीफ मियां प्रभारी शहर काजी, साबीर बाबा नगरपालिका उपाध्यक्ष, सायर सिराज तन्हा, जुबेर निज़ामी,बब्बू मकरानी,साजु 4u मेन्स, आकिब कुरैशी, साबिर पठान , सलाऊद्दीन नवाबी, परवेज नवाबी एजाजुद्दीन मदनी, पैपु सेट इकबाल मदनी, अबरार खान, वंशीय बाला आदि ने फूलमाला पहनाकर बधाई दी व कमेटी में स्वागत किया गया।

उक्त जानकारी मोहर्रम कमेटी मिडिया प्रभारी साबीर शैख, बब्बू मकरानी, इरशाद मंसूरी द्वारा दी गई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा