पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले विधायक मुकेश पटेल व नगरपालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले विधायक मुकेश पटेल व नगरपालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल
महिला कांग्रेस की बैठक के दौरान की चर्चा नारी सम्मान योजना की दी जानकारी,जोबट का दौरा कर सकते है कमलनाथ
अलीराजपुर-11 जुलाई मंगलवार को राजधानी में भोपाल महिला कांग्रेस बेठक के दौरान आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल,,नगरपालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल, पार्षद पुष्पराज पटेल,मीडिया प्रभारी रफीक कुरेशी,ने माननीय कमलनाथ जी मुलाकात की ।चर्चा के दौरान श्री मती सेना पटेल ने जोबट विधानसभा में चल रहे नारी सम्मान के कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा कर जोबट विधासभा में चलाए जा रहे सारे गतविधियों के बारे में माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री कमालनाथ जी को अवगत कराया। महेश पटेल के कठिन परिश्रम से किस तरह नारी सम्मान योजना के पंजीयन व्रद्धि हुई व कार्यकर्ता में जागरूकता लायी गयी।
अगस्त के शुरुआत के दिनों में जोबट आ सकते है कमलनाथ
कमलनाथ जी ने चर्चा के दौरान कहा कि मेरा जोबट विधान सभा दौरे की तैयारी करें मैं जोबट विधानसभा में अगस्त के शुरुआत में मतलब 7अगस्त या 8 अगस्त के दौरे पे आऊंगा सेना पटेल ने माननीय कमलनाथ जी को बोला हम पुर जोर से आपके स्वागत की तैयारी करेंग।