जैन समाज जिला अलीराजपुर के द्वारा कर्नाटक मैं जैन आचार्य की हत्या के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया

0

जैन समाज जिला अलीराजपुर के द्वारा कर्नाटक मैं जैन आचार्य की हत्या के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया

 

महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन तहसीलदार अजय पाठक को सोपते हुए कर्नाटक प्रांत के बेलगावी जिले के चिकोड़ी तहसील के हिरेकोड़ी गांव से जैन आचार्य श्री कामकुमार नंदजी महाराज का अपहरण किया गया आचार्य श्री पूज्य गणधर आचार्य श्री कुन्थुसागर जी महाराज के शिष्य थे जो पिछले 15 वर्षों से नंदी पर्वत आश्रम पर विराजमान रहकर आध्यात्मिक क्रियाएं कर रहे थे उनका अपहरण करने के पश्चात उन्हें करंट लगाया गया एवं तड़पा तड़पा कर उनकी निर्मम हत्या की गई हत्यारों ने उनके शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े कर 600 फीट गहरे बोरवेल में डाल दिए पुलिस के द्वारा आचार्य श्री के हत्यारों को गिरफ्तार किया जा चुका है राष्ट्रपति से निवेदन करते हुए जिला जैन समाज के प्रतिनिधियों ने आह्वान किया कि ऐसे हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा कठोरतम सजा फांसी दी जाए व मानवता पर कुठाराघात करने वाले तथा जैन साधु पर उपसर्ग करने वाले ऐसे दोषियों को फांसी देनी चाहिए

जिससे ऐसी घटना करने से पहले 10 बार विचार करें ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके उक्त ज्ञापन का वाचन त्रिस्तुतिक श्री संघ के जिला प्रभारी अनिष जैन ने किया जानकारी देते हुए जिला संगठन मंत्री नीलेश जैन ने यह जानकारी मीडिया को दी ज्ञापन देने में जोबट श्री संघ अध्यक्ष प्रदीप डूंगरवाल, वरिष्ठ मांगीलाल जैन, महेंद्र चौरड़िया, अशोक जैन, अलीराजपुर संघ से नितिन जैन, राशिल जैन,गुड्डू जैन,लक्की जैन,विनय जैन, चिंटू जैन आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा