वनविभाग और ग्रामीणों की मदद से तेंदुए का बड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया

0

 

वनविभाग और ग्रामीणों की मदद से तेंदुए का बड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया

 

 

बाईट – राजकमल आर्य डिप्टी रेंजर वनविभाग पानसेमल

पानसेमल तहसील के ग्राम जलगोन में आज सुबह 7 बजे से ही तेंदुआ शावक यही के निवासी प्रकाश गोटू पाटिल के खेत में पेड़ पर चढ़ा हुआ हैं जिसका वनविभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा था , 3 घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद वनविभाग और पुलिस विभाग की टीम द्वारा 14 से 15 महीने के नर शावक तेंदुए को पकड़ा गया। जिसमें वनविभाग की डिप्टी रेंजर राजकमल आर्य , बाबूलाल खन्ना कैलाश डावर , बाबूलाल मौर्य , रवि डावर व पुलिस विभाग के टीआई नाथसिंह रणधा व सभी पुलिसकर्मियों के द्वारा रेस्क्यू किया गया जिसमें ग्रामीणों का भी सहयोग रहा।पहले भी इस क्षेत्र में 17 से 18 रेस्क्यू में तकरीबन 19 तेंदुए पकड़े गए हैं जो कि 2018 से 2023 तक के विभाग आंकड़े हैं। इन तेंदुओ की मूवमेंट में पहले भी जनहानि हो चुकी हैं लेकिन इस बार विभाग की सतर्कता से जनहानि नही हुई और समय पर रेस्क्यू हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा