बॉर्डर मीटिंग में निम्‍नलिखित बिन्‍दुओं पर मुख्‍यरूप से चर्चा की गई, सीमावर्ती ग्रामों में निवासरत असामाजिक तत्‍वों पर निगरानी रखना,

0 22
ad

बॉर्डर मीटिंग में निम्‍नलिखित बिन्‍दुओं पर मुख्‍यरूप से चर्चा की गई, सीमावर्ती ग्रामों में निवासरत असामाजिक तत्‍वों पर निगरानी रखना,

सीमावर्ती ग्रामों में अवैध शराब, अवैध हथियार व अन्‍य गतिविधियों में लिप्‍त बदमाशों पर निगरानी रखना तथा उन पर कार्यवाही करना,

सीमावर्ती चैक पोस्‍टों पर लगातार वाहनों की चैकिंग सघनता से करना, सीमावर्ती ग्रामों के गुण्‍डा तत्‍वों पर लगातार निगाह रखी जाकर प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही करना, 

अलीराजपुर जिला एवं धार जिले के सीमावर्ती थानों की पुलिस के मध्‍य समन्‍वय स्‍थापित कर संयुक्‍तरूप से दबिश की कार्यवाही करना, आवश्‍यक सूचनाओं का लगातार आदान-प्रदान करना, 

 

सीमावर्ती ग्रामों के लायसेंसीदारानों पर लगातार निगरानी रखना,

सीमावर्ती ग्रामों में नियमितरूप से पेटोलिंग की कार्यवाही करना।

सीमावर्ती थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों का संयुक्‍त वॉटसएप ग्रुप बनाना।

जप्‍त वाहनों, वारण्‍टीयो, शराब, रेत माफिया की सूची का आदान-प्रदान किया गया।

अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री सेंगर ने बताया कि सीमावर्ती ग्रामों मे असामाजिक गतिविधियों पर निगाह रखनें एवं असामाजिक तत्‍वों पर प्रभावी कार्यवाही करनें के उदेश्‍य से जिला धार एवं अलीराजपुर पुलिस के सीमावर्ती थाना प्रभारियों के साथ अलीराजपुर थाना मुख्‍यालय पर संयुक्‍तरूप से बॉर्डर मीटिंग का आयोजन रखा गया था। बॉर्डर मीटिंग में महत्‍वपूर्ण मुददों पर चर्चा होकर सहमति बनी है एवं प्रदेश में होनें वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव पूर्व तैयारियों को लेकर यह महत्वपूर्ण बॉर्डर मीटिंग रखी गई थी, ताकि आगामी होने वाले चुनाव निर्विघ्न व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां--कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।