अलीराजपुर जिले के सोण्डवा ग्राम के निवासी अंकित धनसिंह सस्तिया का मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति हॉकी टीम में हुआ चयन
अलीराजपुर जिले के सोण्डवा ग्राम के निवासी अंकित धनसिंह सस्तिया का मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति हॉकी टीम में हुआ चयन
अलीराजपुर-जिले के सोंडवा तहसील के अंकित धनसिंह सस्तिया का मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति हॉकी टीम में चयन हुआ। आगामी 9 से 12 जून तक भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित होने वाले अनुसूचित जनजाति राष्ट्रीय खेल महोत्सव मे मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेगे।30 मई 2023 को मध्य प्रदेश के बड़वानी मैं का ट्रायल किया गया तथा एक सप्ताह का केम्प आयोजित हुआ जिसमे मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों से कुल 40 खिलाड़ियो ने ट्रायल में हिस्सा लिया जिसमे से 16 खिलाडिओ का चयन हुआ। इन 16 खिलाड़ियों में अलीराजपुर जिले सोंडवा तहसील के अंकित धनसिंह ने ट्रायल पास कर टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया ।अंकित दिल्ली विश्वविधालय के छात्र भी रह चुके है। और इससे पहले भी वे 3 बार मध्यप्रदेश की टीम से नेशनल चैंपियनशिप मैं भाग ले चुके है। अंकित के चयन होने पर परिवार व ईष्ट मित्र सहित सभी ने बधाई दी और आगे होने वाले मैच में विजय होने की कामना की।