अलीराजपुर जिले के सोण्डवा ग्राम के निवासी अंकित धनसिंह सस्तिया का मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति हॉकी टीम में हुआ चयन

0 160
ad

अलीराजपुर जिले के सोण्डवा ग्राम के निवासी अंकित धनसिंह सस्तिया का मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति हॉकी टीम में हुआ चयन

 अलीराजपुर-जिले के सोंडवा तहसील के अंकित धनसिंह सस्तिया का मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति हॉकी टीम में चयन हुआ। आगामी 9 से 12 जून तक भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित होने वाले अनुसूचित जनजाति राष्ट्रीय खेल महोत्सव मे मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेगे।30 मई 2023 को मध्य प्रदेश के बड़वानी मैं का ट्रायल किया गया तथा एक सप्ताह का केम्प आयोजित हुआ जिसमे मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों से कुल 40 खिलाड़ियो ने ट्रायल में हिस्सा लिया जिसमे से 16 खिलाडिओ का चयन हुआ। इन 16 खिलाड़ियों में अलीराजपुर जिले सोंडवा तहसील के अंकित धनसिंह ने ट्रायल पास कर टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया ।अंकित दिल्ली विश्वविधालय के छात्र भी रह चुके है। और इससे पहले भी वे 3 बार मध्यप्रदेश की टीम से नेशनल चैंपियनशिप मैं भाग ले चुके है। अंकित के चयन होने पर परिवार व ईष्ट मित्र सहित सभी ने बधाई दी और आगे होने वाले मैच में विजय होने की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।