आदिवासियों के आस्था का केंद्र बाबा देव स्थलों पर विशेष सफाई अभियान के साथ ही पहली बारिश में होगा वृक्षारोपण

0

आदिवासियों के आस्था का केंद्र बाबा देव स्थलों पर विशेष सफाई अभियान के साथ ही पहली बारिश में होगा वृक्षारोपण

 

4 जून 2023 रविवार से झाबुआ जिले के डूंगर बाबा देव समोई से होगी सुरुआत

अलीराजपुर:- आदिवासीयों का देव स्थल आस्था का प्रतीक समोई डूंगर बाबा देव राणापुर में 4 जून 2023 रविवार को सुबह 9 बजे से आदिवासी समाज कोर कमेटी के द्वारा वर्षाऋतु के पूर्व देव स्थल के चारों और फैले कचरे एवं गंदगी की सफाई की जाना है।

     भंगुसिंह तोमर सदस्य आदिवासी समाज कोर कमेटी एवं आकास जिला अध्यक्ष अलीराजपुर ने बताया है कि गत वर्ष भी विशेष सफाई अभियान चलाया जाकर देव स्थल के चारों और फैले कचरे को झाबुआ एवं अलीराजपुर की संयुक्त टीम के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया था।इस वर्ष भी सफाई अभियान चला कर पहली बारिश में ही विशेष क्वालिटी के छायादार वृक्ष लगाए जाना है। इस वर्ष भी 4 जून रविवार को दोनों जिले के संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया जा रहा है।इस महाअभियान में समाज के सभी जिम्मेदार सदस्य, कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवीयों से आह्वान किया जाता है कि इस नेक कार्य में अधिक से अधिक संख्या में जन सेवक शामिल होकर अपना श्रमदान अवश्य करें।गतवर्ष मथवाड़ की राणी काजल मामा पहाड़ी एवं समोई बाबा देव स्थल पर वृक्षारोपण किया गया था। इस वर्ष भी झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के आदिवासियों के आस्था के केंद्र देव स्थलों का चिन्हांकन कर वृक्षारोपण का कार्य किया जाना है।

  इस श्रमदान महाअभियान में आप सभी अधिक से अधिक संख्या में पधार कर पर्यावरण संरक्षण के हिस्सेदार बन कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।माँ प्रकृति एवं बाबा देव का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहें यही कामना करता हूँ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा