विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित

0 130
ad

विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित

 

अलीराजपुर-चन्द्रशेखर आजादनगर के देवली ग्राम पंचायत में जोबट विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा स्वेच्छा अनुदान राशि ₹10,000 के 14 परिवारों को चेक वितरित इनके द्वारा कीये गए कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री माधु सिंह जी डावर व जोबट विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल जी रावत उदयगढ़ जनपद अध्यक्ष पति श्री कन्हैया लाल नलवाया अलीराजपुर जिला पंचायत सदस्य श्री मांगीलाल जी चौहान श्री भुपेन्द्र चौहान जवानिया के सरपंच श्री नरसिंह किलाना के सरपंच श्री भंगड़ा भाई तलावद के सरपंच श्री राजू अजनार व सभी कार्यकर्ताओं के साथ में मिलकर सहयोग राशि प्रदान करी विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल रावत ने विशेष रुप से सबका हमेशा सहयोग करने की बात कही और ग्राम कालिया वाव चंद्रशेखर आजाद नगर में कल दीवाल गिर जाने से पति पत्नी की मृत्यु हुई है ऐसी मुझे विधायक प्रतिनिधि श्री भूपेंद्र जी डावर द्वारा ज्ञात हुआ है अतः आर्थिक मदद कर जो हम कर सकते हैं उसके लिए अवश्य चर्चा करके हरदम पूरी मदद की जाएगी और देवली के सरपंच ने आए हुए सभी अतिथियों का व श्री विधायक जी का विशेष रुप से व सब का आभार व्यक्त किया

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।