विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित

0 129
ad

विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित

 

अलीराजपुर-चन्द्रशेखर आजादनगर के देवली ग्राम पंचायत में जोबट विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा स्वेच्छा अनुदान राशि ₹10,000 के 14 परिवारों को चेक वितरित इनके द्वारा कीये गए कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री माधु सिंह जी डावर व जोबट विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल जी रावत उदयगढ़ जनपद अध्यक्ष पति श्री कन्हैया लाल नलवाया अलीराजपुर जिला पंचायत सदस्य श्री मांगीलाल जी चौहान श्री भुपेन्द्र चौहान जवानिया के सरपंच श्री नरसिंह किलाना के सरपंच श्री भंगड़ा भाई तलावद के सरपंच श्री राजू अजनार व सभी कार्यकर्ताओं के साथ में मिलकर सहयोग राशि प्रदान करी विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल रावत ने विशेष रुप से सबका हमेशा सहयोग करने की बात कही और ग्राम कालिया वाव चंद्रशेखर आजाद नगर में कल दीवाल गिर जाने से पति पत्नी की मृत्यु हुई है ऐसी मुझे विधायक प्रतिनिधि श्री भूपेंद्र जी डावर द्वारा ज्ञात हुआ है अतः आर्थिक मदद कर जो हम कर सकते हैं उसके लिए अवश्य चर्चा करके हरदम पूरी मदद की जाएगी और देवली के सरपंच ने आए हुए सभी अतिथियों का व श्री विधायक जी का विशेष रुप से व सब का आभार व्यक्त किया

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां--कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।